नियोजन के संबंध मे शिक्षा मंत्री से जो वार्ता मार्कण्डेय पाठकजी एवं राजू सिंहजी की हुई थी।वह क्रियान्वित हुई
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
बिहार विधानसभा के चुनाव सितंबर-अक्तूबर के महीने में
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा के चुनाव इसी साल सितंबर-अक्तूबर के महीने
में होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से यह
जानकारी दी है। मुख्य चुनाव आयोग ने फिलहाल तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया
है। चुनाव आयोग चाहता है कि दिवाली और छठ से पहले चुनाव संपन्न हो जाने
चाहिए।
हडताल वार्ता मे हुई निर्णय एवं चर्चा निर्णय
वार्ता मे हुई निर्णय एवं चर्चा निर्णय:-
1. विहित यानी वर्तमान वेतनमान दिया जाएगा ।
1. विहित यानी वर्तमान वेतनमान दिया जाएगा ।
2. हडताल की क्षतिपूर्ति कल से बिधालय मे योगदान कर 26 दिन ( कार्य दिवस ) तक बिधालय मे गैर शैक्षणिक कर भरपाई करेगे।
Shikshako ki hadtal 37 Din se Jaari
Shikshako ki hadtal 37 Din se Jaari
Puran g aur dusre purane niyojit sangh hamesha wariyata aadharit wetanmaan ki baat karte the ye aaj sabit ho gya...aur ab to khulkar bolne v lage hain.....
Puran g aur dusre purane niyojit sangh hamesha wariyata aadharit wetanmaan ki baat karte the ye aaj sabit ho gya...aur ab to khulkar bolne v lage hain.....
ब्रेकिंग न्यूज़ - FARZI Certificate walon par giregi Gaaj
ब्रेकिंग न्यूज़ - भूकंप से भी ज्यादा परेशान हैं फर्जी वाले हड़कंप मच गया है भाई लगता है 5 साल में सरकार ने कोई बढ़िया काम पहली बार किया है ।
कटाक्ष : नेताओं को नियमित राजनीति में आने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा
पटना.हर चुनाव में साफ सुथरी राजनीती करने का वादा कर
चुकी सभी दल को कड़े इम्तिहान का फैसला चुनाव आयोग ले
रही है। यह इम्तिहान तमाम नेताओं को देना होगा,
जो अभी क्रिमिनल हो या भ्रष्टाचारि।
चुकी सभी दल को कड़े इम्तिहान का फैसला चुनाव आयोग ले
रही है। यह इम्तिहान तमाम नेताओं को देना होगा,
जो अभी क्रिमिनल हो या भ्रष्टाचारि।
नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा
नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले देनी होगी कठिन परीक्षा
पटना. नियोजित शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर चुकी सरकार कड़े इम्तिहान का फैसला ले रही है। यह इम्तिहान उन शिक्षकों को देना होगा, जो अभी नियोजित हैं और उन्हें अभी नियमित होना है। कमेटी की पिछली दिनों हुई बैठक में सदस्यों द्वारा कुछ फैसले लिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।
पटना. नियोजित शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर चुकी सरकार कड़े इम्तिहान का फैसला ले रही है। यह इम्तिहान उन शिक्षकों को देना होगा, जो अभी नियोजित हैं और उन्हें अभी नियमित होना है। कमेटी की पिछली दिनों हुई बैठक में सदस्यों द्वारा कुछ फैसले लिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को नियमित होने से पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।
3000 टीचर्स को को राज्य सरकार ने हटा दिया
बिहार में टीचर एबिलिटी टेस्ट (TET) में दो बार फेल हुए कॉन्ट्रैक्ट
पर काम कर रहे 3000 टीचर्स को को राज्य सरकार ने हटा दिया है. सरकार ने यह
निर्णय पटना हाईकोर्ट के एक आदेश पर लिया है. शिक्षा विभाग के एक
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने 2734 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश
जारी कर दिया है. हटाए गए शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षक नियोजन नियमावली
2006 के तहत उनकी डिग्रियों के मुताबिक मिले नंबर के आधार पर बनी मेरिट के
आधार पर हुई थी. इसके बाद सरकार ने इन टीचर्स के लिए एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया.
शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले को हटाएं : हाईकोर्ट
शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले को हटाएं: हाईकोर्ट
पटना। विधि संवाददाता वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने दो बार में शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं की, उन्हें तुरंत नौकरी से हटाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ भी तीखी टिप्पणी की। कहा कि वे अपने आपको कानून समझने लगे हैं। किस हैसियत से फेल शिक्षकों के हटाने के आदेश को स्थगित करने का निर्देश जारी किया। क्या कानून को निर्देश से रोका जा सकता है।
पटना। विधि संवाददाता वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने दो बार में शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं की, उन्हें तुरंत नौकरी से हटाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ भी तीखी टिप्पणी की। कहा कि वे अपने आपको कानून समझने लगे हैं। किस हैसियत से फेल शिक्षकों के हटाने के आदेश को स्थगित करने का निर्देश जारी किया। क्या कानून को निर्देश से रोका जा सकता है।
टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति में अधिकतम उम्र में चार साल का ग्रेस
टीचरट्रेनिंग
कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में चार
साल का ग्रेस दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन
विभाग सहमत हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द ही सहमति पत्र मिलने
की संभावना है।
10 th Class Exams of all subjects Cancelled - Kendriya Vidyalaya
10 th Class Exams of all subjects Cancelled - Kendriya Vidyalaya
नियोजित शिक्षक के मुद्दे पर भाजपा ने सरकार को घेरा : शिक्षक नियोजन News Bihar
नियोजितशिक्षक, सांख्यिकी सहायक और वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को लेकर
भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। भाजपा के डॉ.प्रेम
कुमार और तारकिशोर प्रसाद ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया था।
बिहार को चाहिए तीन लाख और शिक्षक : शिक्षक नियोजन News Bihar
रदेश में प्राथमिक स्कूल से लेकर हाइ
स्कूल और विश्वविद्यालय से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक में शिक्षकों की कमी है.
यही नहीं, दूसरे राज्यों की तुलना में शिक्षकों का वेतन भी कम है. वेतन भी
देर से मिलता है. शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों की स्थिति दरसाती यह
विशेष रिपोर्ट.
बिहार में 2413 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ : शिक्षक नियोजन News Bihar
पटना |
पटनाहाईकोर्ट ने 2413 प्रशिक्षित सहायक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का
रास्ता साफ कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एकल
पीठ के फैसले को बरकरार रखते हुए उसके विरुद्ध दायर 42 एलपीए (अपील) को
खारिज कर दिया।
नींद से जागे बिहार सरकार : शिक्षक नियोजन News Bihar
नींद से जागे बिहार सरकार
सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ती दूरी चिंता का विषय है। सरकारी किसी फैसले से यदि उस राज्य के कर्मचारी आहत हों तो सरकार का संज्ञान लेना बहुत ज़रूरी है।
सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ती दूरी चिंता का विषय है। सरकारी किसी फैसले से यदि उस राज्य के कर्मचारी आहत हों तो सरकार का संज्ञान लेना बहुत ज़रूरी है।
लखीसराय संस्करण में प्रकाशित खबर : शिक्षक नियोजन News Bihar
कल मुंगेर की जनसभा में जाने के क्रम में मुंगेर-लखीसराय के बीच एन.एच. ८०
पर स्थित रामपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी का
स्वागत किया गया. वहीं प्रेस वार्ता भी की गयी थी. मैं श्री मांझी को सिर्फ
नजर भर देख लेने को आतुर लोगों की भीड़ देख दंग था. आखिर ऐसा कैसे संभव हो
गया?
50 फीसदी प्रमाण पत्र फरजी मिले : शिक्षक नियोजन News Bihar
बोचहां: बोचहां प्रखंड में टीइटी में
बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है. नियोजन के लिए अभ्यर्थियों
की ओर से जमा किये गये आवेदनों में 50 प्रतिशत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये
हैं. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए आये करीब 400 आवेदकों के प्रमाण पत्र
में गड़बड़ी पायी गयी है.
लाठी चार्ज के विरोध में 27 मार्च को धरना देंगे शिक्षक : शिक्षक नियोजन News Bihar
बिहारशरीफ : अपनी मूलभूत समस्या को लेकर पटना में लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर 23 मार्च को पटना पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में 27 को नियोजित शिक्षक अस्पताल चौक पर धरना देंगे।
नप में 46 पदों के लिए हुई काउंसलिंग : शिक्षक नियोजन News Bihar
सिवान : शिक्षक नियोजन नियमावली (संशोधित ) 2014-15 के तहत नगर परिषद नियोजन ईकाई में कक्षा 9 से 10 व 11 एवं 12 के लिए शिक्षक पदों पर नियोजन के लिए नगर परिषद के प्रांगण में सोमवार और मंगलवार को चली। इसमें नप की ओर से जारी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रमाणपत्रों का मिलान कराने के लिए देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ काउंसलिंग के दौरान उमड़ी रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)