बिहारशरीफ : अपनी मूलभूत समस्या को लेकर पटना में लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर 23 मार्च को पटना पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में 27 को नियोजित शिक्षक अस्पताल चौक पर धरना देंगे।
ये बाते नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार तथा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि धरना के उपरांत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं इसके बाद 30 मार्च को पटना में नियोजित शिक्षक एवं लाइब्रेरियन संयुक्त रूप अनिश्चित कालीन अनशन देंगे।
ये बाते नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार तथा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि धरना के उपरांत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं इसके बाद 30 मार्च को पटना में नियोजित शिक्षक एवं लाइब्रेरियन संयुक्त रूप अनिश्चित कालीन अनशन देंगे।