नई दिल्ली: Bihar Teacher Bharti 2021: बिहार सरकार द्वारा प्रधानशिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के करीब 45 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भर्ती नोटिफिकेशन जनवरी 2022 में 15 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में खाली पड़े पदों की लिस्ट मंगवाई गई है. लिस्ट आते ही भर्तियों पर विचार किया जाएगा और खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
BPSC के तहत होंगी भर्तियां
बिहार शिक्षा विभाग ने नौकरियों की जानकारी देते हुए बताया सभी जिले 7
दिनों के अंदर खाली पड़े पदों की जानकारी भेज देगा. जानकारी मिलते ही BPSC
(Bihar Public Service Commission) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और
इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
वैकेंसी डिटेल (BPSC Recruitment 2021 Vacancy Detail)
- अररिया 1327
- औरंगाबाद 1093
- भागलपुर 902
- बांका 1220
- दरभंगा 1424
- पूर्वी चंपारण 1914
- कटिहार 1125
- पटना 1984
- वैशाली 1112
- पश्चिम चंपारण 1639
- मुजफ्फरपुर 1632
- नालंदा 1352
1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती पेंडिंग
बिहार में पिछले 30 महीनों से छठे दौर के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी
है. करीब 1.20 लाख शिक्षकों की भर्तियां अब तक नहीं हो सकी है. इन
शिक्षकों की नियुक्तियां पेंडिंग है, वहीं शिक्षा विभाग पहली से 12वीं के
सरकारी शिक्षकों की भर्तियां करने पर ध्यान दे रहा है.
सरकार से मिला ग्रीन सिग्नल
प्रधानाध्यपक और प्रधानशिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार
सरकार को प्रस्ताव भेजा था, प्रस्ताव मंजूर होते ही शिक्षा विभाग ने नोटिस
जारी कर बताया कि इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगा.
नियोजित शिक्षकों को इसमें प्रायोरिटी दी जाएगी.