PATNA : बिहार (Bihar) के लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 3.57 लाख नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों को अगले साल 2022 के फरवरी महीने से वेतन में 15% की दर से वृद्धि का
लाभ दिया जायेगा. सरकार के इस निर्णय के बाद नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में लगभग तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि होगी. बिहार के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की वेतनवृद्धि का मामला और आगे बढ़ गया है. एनआईसी ने इनके वेतन निर्धारण को पे-फिक्सेशन कैलकुलेटर तैयार कर लिया है. अगले साल फरवरी महीने से बिहार के प्राइमरी स्कूल से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को वेतन में लगभग 3 से 4 हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धि का लाभ मिलेगा. 15 परसेंट वेतन बढ़ोतरी का लाभ इन शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 से ही मिलना है. लेकिन लगभग 9 से 10 माह का शिक्षकों का एरियर बाद में भुगतान होगा. शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन वृद्धि मामले पर सभी डीईओ और डीपीओ के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समय पर शिक्षकों का नए पे मैट्रिक्स के आधार पर 15 प्रतिशत की दर से वेतन वृद्धि का डाटा एक्सेल सीट में जल्द भेजने का निर्देश दिया. इस दौरान एनआईसी के प्रतिनिधि वेतन वृद्धि पर पे कैलकुलेटर के लिए तैयार सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया गया. जानकारी के मुताबिक शीघ्र ही सभी डीईओ कैलकुलेटर को लेकर अपने सुझाव भी (यदि हों तो) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग को देंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि शीघ्र ही कैलकुलेटर लांच कर दिया जाएगा ताकि वेतन निर्धारण पारदर्शी तरीके से किया जा सके. बैठक में माध्यमिक निदेशक ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के पेंडिंग रहने की समीक्षा की और उन्होंने निर्देश दिया कि शीघ्रता से आवेदनों का सत्यापन कराएं. ऐसी तैयारी रखें कि 15 जनवरी से वितरण किया जा सके.Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- अनुकंपा पर सशर्त बहाली के लिए एनसीटीई से मांगी अनुमति
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- नियोजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी डिटेल मांगा गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी रद्द