Random-Post

बिहार में निकलने जा रही 40518 प्रधान शिक्षकों व 5334 प्रधानाध्यापकों की बंपर वेकेंसी, जानिए डीटेल्स

 Bihar Teachers Recruitment 2021: बिहार के प्राथमिक स्कूलों में 40,518 प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5,334 प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इन नियुक्तियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग की बुधवार को बड़ी बैठक हुई।

इस बैठक में विभिन्न जिलों से आए रिक्त पदों और उनका रोस्टर तैयार किए जाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग को विभाग द्वारा नियुक्ति (Bihar Teachers Recruitment 2021) के लिए अधियाचना भेज दी जाएगी।

यहां ये बताना जरूरी है कि बिहार सरकार के आदेशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ही इन पदों पर चयन होना है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक विज्ञापन (Bihar Teachers Recruitment 2021) भी जारी किया जा सकता है।

Bihar Teachers Recruitment 2021: इन पदों पर भी हुई चर्चा

बीपीएससी और शिक्षा विभाग की इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन और विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 127 पद को लेकर भी चर्चा हुई है।

बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के लिए एक प्राचार्य को प्राचार्य 62 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, यानी कुल 127 स्थाई पदों (Bihar Teachers Recruitment 2021) का सृजन कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इनकी नियुक्ति के बाद सालाना 7 करोड़ 30 लाख का खर्च आएगा।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5,334 प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया (Bihar Teachers Recruitment 2021) शुरू करने के लिए रोस्टर क्लियरेंस पूरा हो चुका है। जबकि, 40,518 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षक पद के लिए रोस्टर क्लियरेंस 36 जिलों में हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग को प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पदों पर बहाली के लिए अधियाचना जल्द भेजी जाएगी।

वहीं, 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पदों (Bihar Teachers Recruitment 2021) पर बहाली के लिए शेष 1250 नियोजन इकाइयों में चयन प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। 30020 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली भी नये सत्र से पहले पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए संशोधित शिड्यूल जल्द जारी होगा।

Recent Articles