Random-Post

सरकारी स्कूलों को जल्द मिलेंगे प्रधानाध्यापक : शिक्षा विभाग से रिक्ति मिलते ही BPSC अगले महीने नियुक्ति के लिए निकालेगी विज्ञापन

 PATNA:-बिहार के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक बनने की ख्वाब पाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है क्योंकिBPSCयानी बिहार लोक सेवा आयोग अगले महीने भर्ती की प्रकिया शुरू कर रही है।

BPSCके अधिकारियों की मानें तोशिक्षा विभाग से रिक्ति मिलने के बाद एक माह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित कर दी जाएगी।करीब एक माह तक आवेदन करने का मौका अभ्यर्थियों को दिया जाएगा और उसके बाद आवेदन की स्क्रूटनी के साथ ही अऩ्य प्रकिया पूरी की जाएगी

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग को जिलों से रोस्टर के अनुसाररिक्ति प्राप्त हो चुकी है.सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान के अनुसार35प्रतिशत सीट महिला प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के लिए आरक्षित होंगी।शिक्षा विभाग दिसंबर माह के अंत तक रिक्ति की संख्या लोक सेवा आयोग को भेज देगी और उसके बाद बीपीएससी पूरी प्रकिया शुरू करेगी.

कितने पदों पर होगी बहाली

गौरतलब है कि बिहार में45,852प्रधान शिक्षक औरप्रधानाध्यापक की बहाली होनी है.इसमें प्राथमिक विद्यालय में40,518प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में5,334प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होनी है।प्रधान शिक्षक का मूल वेतन30,500रुपए निर्धारित किया गया है औरDA, HRAसहित अन्य भत्ता जोड़कर उन्हें प्रतिमाह लगभग45से47हजार रुपए मिलेंगे।वहीं प्रधानाध्यापक का मूल वेतन35,000रुपए निर्धारित है। इसमेंDA, HRAसहित अन्य भत्ता जोड़ने के बाद लगभग50से52हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल और प्रधान शिक्षक का संवर्ग जिला स्तर का होगा।प्रधानाध्यापक का तबादला प्रमंडल और प्रधान शिक्षक का तबादला जिला स्तर पर होगा।

अभ्यर्थी की लिए जरूरी अहर्ता

प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम8साल तक लगातार सेवा कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के तहत स्नातक शिक्षक,जिनकी सेवा संपुष्ट है,यानी जो दो साल से अधिक कार्य कर चुके हैं,वे आवेदन कर सकेंगे।40,518प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए निजी स्कूलों के शिक्षकों को मौका नहीं मिलेगा।

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न

बीपीएससी सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की परीक्षा आम प्रतिय़ोगिता परीक्षा की तरह ही होगी. परीक्षा में हिंदी,अंग्रेजी,गणित,सामान्य अध्ययन और शिक्षक एप्टीट्यूट से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।.इसमें दोनों पदों की बहाली के लिए150-150वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।यह परीक्षा दो घंटो की होगी।परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक के होंगे और निगेटिव मार्किंग होगी।

Recent Articles