Advertisement

अब नियोजित शिक्षकों के भरोसे चल रहा है मेनहा उच्च विद्यालय

 सहरसा। हाई स्कूल में बेंच डेस्क की व्यवस्था की गई। प्रयोगशाला के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया गया है लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में बाधा आ रही है।

प्रखंड मुख्यालय स्थित मेनहा में संचालित महंत सरयुग दास दो उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को छोड़कर एक भी नियमित शिक्षक पदस्थापित नहीं है। नियोजित शिक्षकों के द्वारा ही विद्यालय का संचालन किया जाता है। यहां नौवीं से बारहवीं तक 811 बच्चे नामांकित हैं परंतु कोरोना काल में इन बच्चों को घर में रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ रही है।

--------------

अनहोनी की आशंका से दहशत में रहते हैं शिक्षक

-----------

जर्जर हो चुके विद्यालय भवन के कारण अनहोनी की आशंका से शिक्षक दहशत में रहते हैं। शिक्षकों के अनुसार छत के निचले हिस्से से बड़ा-बड़ा टुकड़ा कभी भी गिर जाता। इस कारण शिक्षक एवं छात्राओं के जान को खतरा बना रहता है। शिक्षकों के अनुसार भवन मरम्मत करवाने हेतु कई बार लिखित आवेदन वरीय अधिकारी को भेज वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा चुका है।

---------

कंप्यूटर की नहीं होती है पढ़ाई

------------

महंत सरयुग दास दो उच्च विद्यालय, मेनहा में संसाधन का घोर अभाव है। शिक्षकों के अनुसार विद्यालय में संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं है। वहीं नियमित प्रधानाध्यापक वर्षों से विद्यालय में नहीं है। जबकि लिपिक एवं आदेश पाल का पद वर्षों से रिक्त पड़ा हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि कंप्यूटर नहीं रहने से इस विद्यालय के बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हैं। पर्याप्त शौचालय के नहीं होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्यालय में बिजली की सुविधा नहीं है। चहारदिवारी के अभाव में विद्यालय परिसर में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।

------------

811 छात्र है विद्यालय में अध्ययनरत

------------

विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या

वर्ग - बच्चों की संख्या

नौवीं --- 206

दसवीं ---- 242

ग्यारहवीं -- 196

बारहवीं ---- 167

नामांकित 811 बच्चों को शिक्षा देने के लिए विद्यालय में 13 शिक्षक पदस्थापित है। प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय से 90 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल होने की बात बताई गई।

-------------

कोट

विद्यालय में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई का सुविधा उपलब्ध है। कोरोना को लेकर विद्यालय में छात्र की आने पर विभागीय रोक लगा हुआ है। इस से पूर्व विद्यालय में लगभग छह सौ बच्चों की उपस्थिति प्रत्येक दिन रहती थी।

कुमार जयदेव, प्रभारी प्रधानाध्यापक, महंत सरयुग दास 2 उच्च विद्यालय मेनहा। 

UPTET news

Blogger templates