कक्षा से एक से पांच तक के शिक्षक नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं करने पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवों को शोकॉज किया है. जिलाधिकारी ने मंगलवार को 13 पंचायत सचिव और एक नगर पंचायत के कार्यपालक को पत्र भेज कर जवाब मांगा है.
डीएम ने मोतीपुर के राज जसौली, कटरा के राज पहसौल, बंधपुरा, गायघाट के राजकेवटासा, महम्मदपुर, सुरा मैठी, राज वशंत, परमजीवर ताराजीवर, बभनगामा रतवारा, औराई के विंदवारा पश्चिम, राजखंड उत्तरी, राजखंड खंड भलुआ शामिल हैं. इसके अलावा साहेबगंज के कार्यपाल अधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि मेधा सूची का प्रकाशन 27 नवंबर को ही होना था, लेकिन अबतक यह एनआइसी पर अपलोड नहीं हो सकी है. अधिकारी के पत्र के बाद भी इसमें लापरवाही बरती जा रही है. डीएम ने सभी से दो दिन के अंदर जवाब मांगा है.
