Random-Post

STET पास अभ्यर्थी संघ 19 अगस्त से बहाली में रिक्ती के लिये करेगा आन्दोलन

बिहार में छठे चरण के तहत शिक्षक बहाली को लेकर STET पास अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। अभ्यर्थियों ने नीतीश कुमार पर इस बहाली को लेकर केवल खानापूर्ति करने का आरोप लगाकर है और 19 अगस्त से आन्दोलन करने की धमकी दी है।
नियोजन के लिये पिछले कई वर्षों से दर-दर कि ठोकरें खा रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं ।अब हमलोगों के सब्र का बांध टूट चुका है।

मालूम हो की बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया को लेकर अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं। इसके लिये सारी प्रक्रिया जोर-शोर से पूरी की जारी है। सभी जिलों से रिक्तियों की माँग की गई है और कई जिलों ने रिक्तियां भेज भी दी हैं । जिन जिलों से अभी रिक्तियां नहीं आई हैं वहाँ से भी जल्द भेज दी जाएंगी। लेकिन मामला इतिहास एवं सोशल साइंस में न के बराबर रिक्तियों को लेकर ही फंस रहा है।

Recent Articles