Random-Post

शंभूगंज में अभी भी डटे हैं दर्जनों फर्जी शिक्षक

बांका। निगरानी ब्यूरो ने अभी तक प्रखंड के 14 फर्जी शिक्षकों पर मामला दर्ज कराया है। इसके बाद भी पुलिसिया कार्रवाई सुस्त पड़ी हुई है। दो साल बाद भी इन फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी या राशि वापसी की कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
इससे विभिन्न विद्यालयों में अभी दर्जनों फर्जी शिक्षक कुंडली मारकर बैठे हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसे फर्जी गुरुजी विभागीय आलाधिकारियों को मेल में रखकर शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2016-17 में निगरानी विभाग ने भवेश दास, मुकेश पासवान, विनिता कुमारी सहित 13 फर्जी गुरुजी पर मुकदमा दर्ज किया था। छह माह पूर्व एक और फर्जी शिक्षक कुंदन कुमार को दूसरे के नाम पर फर्जीवाड़ा कर प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में नौकरी करते पकड़ा था। कुंदन कुमार का अपने एक रिश्तेदार भाई से रुपये की लेनदेन में विवाद हो गया था। चर्चा है कि उसका रिश्तेदार भाई भी फर्जी तरीके से पड़रिया पंचायत के एक विद्यालय में नौकरी कर रहा है। शिक्षा विभाग फर्जीवाड़ा की सख्ती से जांच करे तो प्रखंड में अभी पांच दर्जन से अधिक फर्जी गुरुजी पर कार्रवाई हो सकती है। बीईओ शिवनारायण ठाकुर ने बताया कि जांच प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एक भी फर्जी शिक्षक विभाग की नजरों से बच नहीं सकेगा। पड़रिया में पदस्थापित एक शिक्षक के फर्जी होने की जानकारी आला अधिकारियों को हो गई है। चर्चा है कि जिलास्तर से कार्रवाई नहीं होने पर राज्य मुख्यालय द्वारा वैसे फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है। 

Recent Articles