Random-Post

नियोजन इकाइयों को 20 अगस्त तक शिक्षक बहाली की सूचना प्रकाशन का मिला निर्देश

प्लस टू जिला स्कूल में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन कर शिक्षक नियोजन से जुड़े विभागीय दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में गया समेत राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली की जानी है।
कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न नियोजन इकाइयों के सचिव और सदस्यों को नियोजन की समय तालिका, नियोजन के लिए आहर्ता व शिक्षक पदों की गणना, आरक्षण रोस्टर का पालन व बैकलॉग आदि की जानकारी दी गई। डीईओ मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इसकी अध्यक्षता की।

उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जारी मार्ग निर्देश पर चर्चा की और नियोजन इकाइयों को 20 अगस्त तक शिक्षक नियोजन के लिए सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी बताया गया कि 16 अगस्त तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन कर नियोजन इकाइयों को भेज दिया जाएगा।

26 अगस्त से 25 सितंबर पर आवेदन लिए जाएंगे: कार्यशाला में उपस्थित लोगों को बताया गया कि 26 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन पत्र लिया जाएगा और 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक मेधा सूची तैयार की जाएगी और 17 अक्टूबर तक नियोजन समिति के द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन किया जाएगा। 21 अक्टूबर तक मेधा सूची का प्रकाशन, 22 अक्टूबर से पांच नवंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति, 11 नवंबर तक आपत्तियों का निराकरण और 14 नवंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। डीईओ ने कहा कि 25 नवंबर तक जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड मेधा सूची का अनुमोदन और 29 नवंबर तक नियोजन इकाई के द्वारा मेधा सूची को सार्वजनिक किया जाएगा।

नियोजन नियमावली 2012 के अनुरूप, उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की वैधता अगले दो वर्ष के लिए

शिक्षक नियोजन की कार्यशाला को संबोधित करते अधिकारी।

विभिन्न स्तरों पर की जाएगी बहाली की मॉनिटरिंग

शिक्षक नियोजन की कार्रवाई का अनुश्रवण प्रत्येक स्तर से किया जाएगा और डीईओ द्वारा निर्धारित प्रपत्र में नियोजन की सूचना विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। नियोजन कैलेन्डर को दृढ़ता से लागू करने और निर्धारित तिथि तक पूर्व प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा गया। इस दौरान डीईओ ने सभी लोगों को बिहार पृथ्वी दिवस पर 11 सूत्री संकल्प दिलाया। मौके पर डीपीओ स्थापना रंजीत पासवान समेत स्थापना शाखा के कई कर्मी और सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।

सिर्फ टीईटी अहर्ताधारी ही कर सकेंगे पदों के लिए आवेदन

नियोजन इकाई के सचिवों को बताया गया कि बहाली के लिए शिक्षक पदों की गणना प्राथमिक कक्षाओं (वर्ग एक से पांच) के लिए अलग और उच्च प्राथमिक कक्षाओं (वर्ग छह से आठ) के लिए अलग-अलग की जाएगी। नियोजन की आहर्ता संगत नियमावली 2012 के अनुरूप होगी। इस नियमावली के तहत टीईटी अहर्ताधारी अभ्यर्थी की नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे। बताया गया कि विभागीय निर्देशों के आलोक में बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2012 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की वैधता की अवधि अगले दो वर्ष के लिए विस्तारित किया गया है। 

Recent Articles