; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक नियोजन को लेकर 24 दिनों से चल रही तैयारियों के बावजूद अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं

मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर 24 दिनों से चल रही तैयारियों के बावजूद अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है। कई बैठकों और निर्देश के बाद अब तक जिला शिक्षा विभाग केवल प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के नियोजन को लेकर ही रिक्तियां जारी कर सका है।
छठे चरण में होने वाले शिक्षक नियोजन के लिए प्राइमरी में 3141 और माध्यमिक स्कूल में 507 रिक्तियां दिखाई गई हैं। इन्हीं सीटों पर नियोजन की प्रक्रिया होगी। यह जानकारी डीपीओ स्थापना अब्दुल सलाम अंसारी ने दी। उन्हाेंने बताया, इन स्कूलों में शिक्षकों के मृत्यु, रिटायरमेंट, इस्तीफे के साथ तबादले के बाद खाली पदों को रिक्ति के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। जल्द ही इसका रोस्टर तैयार किया जाएगा। उन्हाेंने कहा, सभी प्लस-टू स्कूलों को प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है। जल्द से जल्द रिक्तियां मांगी गई हैं। जल्द ही इसे तैयार किया जाएगा।

हाई स्कूल से लेकर प्लूस-टू में 235 शिक्षकों का होगा चाॅइस ट्रांसफर| जिले में हाई स्कूल से लेकर प्लस टू में 235 शिक्षकों का चाॅइस ट्रांसफर होगा। शिक्षकों के तबादले और रिटायरमेंट के बाद खाली 935 पदों पर चाॅइस ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस आधार पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए गए थे। इसमें हाई स्कूल, प्लस-टू के शिक्षकों के साथ-साथ पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए रिक्तियां जारी की गई थी।

UPTET news