; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

17 को आयोजित धरने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति

दरौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बलहूं के परिसर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड सचिव संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक में जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन को शिक्षक चट्टानी एकता के साथ सफल बनाने पर चर्चा की गई।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संतोष शर्मा ने प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने वाले संघर्ष समन्वय समिति के सभी प्रखंड शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं। वही 17 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रखंड के सभी शिक्षक चट्टानी एकता के साथ हिससा लेंगे। वहीं शिक्षक गजेन्द्र गोड़ ने कहा कि सरकार को हमारी शिक्षक एकता के समाने घुटने टेकने होंगे अौर समान काम समान वेतन देने होंगे। शिक्षक हरेकृष्णा साह ने कहा कि शिक्षक को सम्मान देकर ही बिहार का विकास संभव हो सकता है। यह बात सरकार भूल रही है। अपने सम्मान और हक के लिए 17 अगस्त को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड के शिक्षक अपनी चट्टानी एकता को दिखाने के लिए जिला में पहुंचे। बैठक में शिक्षक मिन्टु राम, संजीत कुमार, गजेन्द्र गोड़, हरेकृष्णा साह, अमित कुमार, शिला साह, मुन्नी कुमारी, चन्द्रा कुमारी आदि उपस्थित रहे ।

UPTET news