Random-Post

सारण में शिक्षक नियोजन के लिए 29 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, छपरा : जिले में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए नियोजन कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है।
डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर डीइओ अजय कुमार सिंह ने स्थानीय समाहरणालय सभागार में नियोजन इकाई अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मे डीइओ ने जिले में शिक्षक नियोजन की तिथिवार प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह नियोजन पंचायत, प्रखंड एवं नगर निकाय सभी स्तरो पर होगी। उन्होंने कहा कि सभी नियोजन इकाईयों से शिक्षक नियोजन के लिए सूचना का प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा। इसके लिए 29 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 26 सितंबर से 11 अक्तूबर के बीच मेधा सूची की तैयारी कर 21 अक्टूबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद नियोजन इकाईयों की ओर से 9 दिसंबर से 13 दिसंबर की अवधि में नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। डीइओ ने बताया कि नियोजन के लिए शिक्षक पदों की गणना प्राथमिक कक्षाओं वर्ग एक से पांच के लिए अलग तथा वर्ग छह से आठ के लिए अलग की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त, सभी बीडीओ, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Recent Articles