; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

समान काम के बदले समान वेतन की मांग नियोजित शिक्षकों का वाजिब हक

मुजफ्फरपुर बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य सह प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग नियोजित शिक्षकों का वाजिब हक है।
यह उन्हें मिलना ही चाहिए। राज्य में शिक्षकों के आंदोलन के तहत 17 अगस्त को होने वाला धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। वे मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भूपनरायन पांडेय ने की। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने शिक्षकों से चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। मांग पत्र को जिलाधिकारी माध्यम से बिहार सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में 17 अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन की रूप रेखा तय की गई। कहा कि साथ ही जिले में पहली बार नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के सभी संघ एक साथ मिलकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से सभी संघों के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव, जीतन साहनी, महेश राम, मृत्युंजय कुमार, हिमांशु शेखर, जयप्रकाश नारायण, निशांत कुमार सिंह के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह, संजय तिवारी, राजीव रंजन, पवन कुमार, संतोष कुमार शर्मा, हिमांशु शेखर, मनोज कुमार सिंह, रामजन्म सिंह, विनय कुमार, सुरेश कुमार सुमन, इंद्रभूषण, मुन्नी लाल सागर मौजूद रहे। 

UPTET news