रोहतास। फर्जी शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मामले में एक बार
फिर नियोजन इकाई व शिक्षा विभाग आमने-सामने आ गया है। जहां विभाग फर्जी
शिक्षकों को हटाने पर आमदा है, वहीं इकाई उन्हें बचाने में।
पिछले माह यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के प्रमाण पत्र पर जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में नियोजित ढ़ाई दर्जन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबंधी डीईओ के पत्र पर जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई ने उन्हें इस आशय का प्रतिवेदन देने को कहा है कि आखिर वे किस आधार पर शिक्षकों को फर्जी कहते हैं।
इकाई की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिन शिक्षकों को हटाने
के लिए अनुशंसा की गई है, उनकी बहाली 2010 के पहले की है, जिसे नियोजन इकाई
ने नहीं बहाल किया है। उनका प्रमाण पत्र भी इकाई के पास नहीं है। जिससे कि
पता चले कि शिक्षकों का प्रमाण पत्र जाली है। अगर जब विभाग उन शिक्षकों को
इकाई का मानता है तो किस आधार पर उनका वेतन रोकने का कार्य किया। नियोजित
शिक्षकों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने का अधिकार विभाग को
नहीं है। संबंधित शिक्षकों के उक्त शिक्षण संस्थान का प्रमाण पत्र उपलब्ध
कराने के बाद इकाई उसे जांच कराएगी। उसके बाद ही इकाई की स्तर से उनके
विरूद्ध कोई कार्रवाई करेगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन शिक्षकों का
जिक्र किया गया है उनमें से कई संबंधित विद्यालय में कार्यरत नहीं हैं।
बताते चले कि पिछले माह डीईओ प्रेमचंद ने जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को पत्र भेज यूटीएस से निर्गत प्रमाण पत्र पर नियोजित 30 शिक्षकों को बर्खास्त करने को कहा था। जिसमें संस्थान को अमान्य की श्रेणी में रखा गया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि विभाग ऐसे शिक्षकों का वेतन पहले ही स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्हें नौकरी में बने रहना नियम के प्रतिकूल है। इसलिए विभागीय पत्र के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया जाए, ताकि कृत कार्रवाई से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
इन शिक्षकों का नियोजन निरस्त करने की हुई थी अनुशंसा
शिक्षक नाम उच्च विद्यालय
निर्मल कुमार गुप्ता उवि चांप
जय प्रकाश मिश्र उवि सरैया
अश्विनी कुमार उवि रेड़िया
अभय कुमार उपाध्याय उवि कवई
रवि शंकर राय उवि कवई
रामकुमार प्रसाद उवि भेड़िया सुअरा
विश्वनाथ पाल उवि भेड़िया सुअरा
वीभा कुमारी उवि भेड़िया सुअरा
मिथलेश प्रियदर्शी उवि तेनुअज
कुंज बिहारी शर्मा बलदेव उवि दिनारा
घनश्याम कुमार सिंह उवि कुरूर
अलख नारायण सिंह उवि बुढ़वल
शशिकांत तिवारी उवि ओसांव
रंजना उवि अमौना
मो. शकिल अख्तर उवि बेलवईं
गणेश शंकर विद्यार्थी उवि अख्तियारपुर
सुवाष शेखर उवि करगहर
रविद्र सिंह उवि बभनी
झूलन राम उवि नरवर भगीरथा
नीरज कुमार उवि मंगरांव
कृष्ण कुमार सिंह उवि पिपरडीह
निधि कुमारी उवि बरांव
सरोज कुमारी उवि बरांव
राज कपूर उवि बरांव
सुदर्शन तिवारी उवि सिसिरत
कमल किशोर रवि उवि विशेनी खुर्द
विनोद कुमार पाल उवि विशुनपुर
उदय कुमार सिंह उवि गोशलडीह
कुमारी रीना उवि रमडिहरा
कंचन प्रभा उवि छपरा
पिछले माह यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर के प्रमाण पत्र पर जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में नियोजित ढ़ाई दर्जन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबंधी डीईओ के पत्र पर जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई ने उन्हें इस आशय का प्रतिवेदन देने को कहा है कि आखिर वे किस आधार पर शिक्षकों को फर्जी कहते हैं।
बताते चले कि पिछले माह डीईओ प्रेमचंद ने जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को पत्र भेज यूटीएस से निर्गत प्रमाण पत्र पर नियोजित 30 शिक्षकों को बर्खास्त करने को कहा था। जिसमें संस्थान को अमान्य की श्रेणी में रखा गया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि विभाग ऐसे शिक्षकों का वेतन पहले ही स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्हें नौकरी में बने रहना नियम के प्रतिकूल है। इसलिए विभागीय पत्र के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया जाए, ताकि कृत कार्रवाई से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
इन शिक्षकों का नियोजन निरस्त करने की हुई थी अनुशंसा
निर्मल कुमार गुप्ता उवि चांप
जय प्रकाश मिश्र उवि सरैया
अश्विनी कुमार उवि रेड़िया
अभय कुमार उपाध्याय उवि कवई
रवि शंकर राय उवि कवई
रामकुमार प्रसाद उवि भेड़िया सुअरा
विश्वनाथ पाल उवि भेड़िया सुअरा
वीभा कुमारी उवि भेड़िया सुअरा
मिथलेश प्रियदर्शी उवि तेनुअज
कुंज बिहारी शर्मा बलदेव उवि दिनारा
घनश्याम कुमार सिंह उवि कुरूर
अलख नारायण सिंह उवि बुढ़वल
शशिकांत तिवारी उवि ओसांव
रंजना उवि अमौना
मो. शकिल अख्तर उवि बेलवईं
गणेश शंकर विद्यार्थी उवि अख्तियारपुर
सुवाष शेखर उवि करगहर
रविद्र सिंह उवि बभनी
झूलन राम उवि नरवर भगीरथा
नीरज कुमार उवि मंगरांव
कृष्ण कुमार सिंह उवि पिपरडीह
निधि कुमारी उवि बरांव
सरोज कुमारी उवि बरांव
राज कपूर उवि बरांव
सुदर्शन तिवारी उवि सिसिरत
कमल किशोर रवि उवि विशेनी खुर्द
विनोद कुमार पाल उवि विशुनपुर
उदय कुमार सिंह उवि गोशलडीह
कुमारी रीना उवि रमडिहरा
कंचन प्रभा उवि छपरा
Posted By: Jagran