; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने राज्य के सभी शिक्षक साथियों से अपील की

प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने राज्य के सभी शिक्षक साथियों से अपील की है कि समान काम का समान वेतन के लिए अन्य लोगों के लिए नहीं, बल्कि अपने वर्तमान व भविष्य की
रक्षा के लिए 17 अगस्त को दिन को जिला मुख्यालय में हजारों की संख्या में पहुंचकर चट्टानी एकता के साथ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनावें उन्होंने कहा कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षक संगठनों की ओर से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले यह आंदोलन आहूत है। इससे पहले तीन अगस्त को आप सभी ने राज्यव्यापी आह्वान पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में एकदिवसीय धरना देकर अपनी नौ सूत्री मांगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार तक भेजने का काम किये जो पूर्णतः सफल रहा। उन्होंने कहा कि अब इसी कड़ी में राज्यव्यापी आह्वान के तहत 17अगस्त को जिला मुख्यालय में पहुंच कर इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है। साथ जिलाधिकारी के माध्यम से सभी मांगों को राज्य सरकार के पास भेजने का काम करें। उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति हीं सरकार को सोचने पर मजबूर करेगी। किसी भी बहाना बना कर आप धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इससे बचने का प्रयास करें। फिर भी सरकार हमारे मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है तो हम सभी को पूरी तैयारी के साथ 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के दिन पटना के गांधी मैदान मेंं चट्टानी एकता के साथ लाखों की संख्या में पहुंच कर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। हमें हमारे अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकते हैं।आइए सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

UPTET news