मुजफ्फरपुर|छठे चरण के लिए होने वाले शिक्षक नियोजन को लेकर जिले में
तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। डीपीओ स्थापना अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया,
माध्यमिक और प्रारंभिक नियोजन का काम एक साथ किया जाएगा। तैयारियां शुरू
हैं।
जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दो प्रखंडों से अभी तक रिक्ति नहीं आई है। वहीं जाे अांकड़े विभाग काे नहीं मिले हैं, उस संबंध में पूरी रिपाेर्ट तैयार की जा रही है।
जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दो प्रखंडों से अभी तक रिक्ति नहीं आई है। वहीं जाे अांकड़े विभाग काे नहीं मिले हैं, उस संबंध में पूरी रिपाेर्ट तैयार की जा रही है।