समस्तीपुर, जेएनएन। शिक्षक-छात्र संबंध एक बार फिर
दागदार हुआ है। समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड स्थित एक गांव के समीप ट्रेन से
कटकर छात्रा की आत्महत्या मामले में गांव के ही शिक्षक संजय यादव का नाम
सामने आ
रहा है। उस पर आरोप है कि उसने छात्रा पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, जब उसने इंकार कर दिया तो आरोपित ने उसे फोन कर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यह प्रताड़ना जब हद से पार कर गई तो गुरुवार की शाम छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में पिता ने बताया कि छह दिसंबर की सुबह वह अपने खेत में गए थे। संध्या में करीब छह बजे जब घर लौटे तो पत्नी से बेटी के बारे में पूछताछ की। उसने बताया कि सुबह से कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसके बाद सभी उसकी तलाश में जुट गए। दूसरे दिन गांव के मुखिया ने जानकारी दी कि उसकी बेटी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। स्टेशन पहुंचने पर बेटी की लाश मिली।
दबाव में छात्रा ने की आत्महत्या
मृतका गांव के ही संजय कुमार यादव से ट्यूशन पढ़ती थी। शिक्षक उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपित छात्रा के लिए रिश्ते लेकर आने वालों को बरगलाना शुरू कर दिया। वह उनलोगों को छात्रा के किसी से प्यार-मोहब्बत होने की बात कह देता। जिससे उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इससे भी वह परेशान चल रही थी। इतना ही नहीं संजय फोन कर कहता था कि यदि किसी दूसरे लड़के शादी करेगी तो उसे भी जान से मार देगा। मृतका शिक्षक से भयभीत होकर पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे आरोपित पूरे गांव में बदनाम करने की भी धमकी देता था। इस वजह से परेशान होकर युवती ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी।
रहा है। उस पर आरोप है कि उसने छात्रा पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, जब उसने इंकार कर दिया तो आरोपित ने उसे फोन कर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। यह प्रताड़ना जब हद से पार कर गई तो गुरुवार की शाम छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में पिता ने बताया कि छह दिसंबर की सुबह वह अपने खेत में गए थे। संध्या में करीब छह बजे जब घर लौटे तो पत्नी से बेटी के बारे में पूछताछ की। उसने बताया कि सुबह से कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसके बाद सभी उसकी तलाश में जुट गए। दूसरे दिन गांव के मुखिया ने जानकारी दी कि उसकी बेटी की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। स्टेशन पहुंचने पर बेटी की लाश मिली।
दबाव में छात्रा ने की आत्महत्या
मृतका गांव के ही संजय कुमार यादव से ट्यूशन पढ़ती थी। शिक्षक उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपित छात्रा के लिए रिश्ते लेकर आने वालों को बरगलाना शुरू कर दिया। वह उनलोगों को छात्रा के किसी से प्यार-मोहब्बत होने की बात कह देता। जिससे उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इससे भी वह परेशान चल रही थी। इतना ही नहीं संजय फोन कर कहता था कि यदि किसी दूसरे लड़के शादी करेगी तो उसे भी जान से मार देगा। मृतका शिक्षक से भयभीत होकर पढ़ाई छोड़ दी थी। उसे आरोपित पूरे गांव में बदनाम करने की भी धमकी देता था। इस वजह से परेशान होकर युवती ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी।