Advertisement

फर्जीवाड़ा करके नौकरी लेने वाले दो शिक्षक बर्खास्त

शेखपुरा : फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल करने वाले जिला के दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त किये गये इन दोनों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा वेतन के रूप में ली गई राशि को वसूल करने की कार्यवाही भी शुरू की जा रही है। ये दोनों मामले जिला के चेवाड़ा ब्लाक से जुड़े हुए हैं।
इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए डीइओ नंदकिशोर राम ने बताया कि बर्खास्त किए गए इन दोनों शिक्षकों पर वास्तविक जन्म तिथि में हेरफेर करने का आरोप है। डीईओ ने बताया कि जन्म तिथि में हेरफेर का यह मामला दोनों के मैट्रिक के सर्टिफिकेट की जांच कराये जाने पर सामने आया है। यह जांच दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कराई गई है। बताया गया कि हटाये गए दोनों शिक्षक नियोजित हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में प्राथमिक विद्यालय बसंत के शिक्षक मुकेश कुमार ¨सह तथा मिडिल स्कूल अंदौली में नियोजित शिक्षिका कुमारी श्वेता को बर्खास्त कर दिया गया है।

हम का आरोप-बिहार व केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल
यह भी पढ़ें

----------------------------------

एक टीईटी सर्टिफिकेट के नंबर पर अलग-अलग दस शिक्षक कर रहे हैं नौकरी

- दूसरे जिलों में भी जांच की जा रही है, कहीं इसी नंबर पर और भी तो नौकरी नहीं कर रहे

पंचायत सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू ने की बैठक
यह भी पढ़ें

शेखपुरा : जिला में शिक्षक नियोजन में एक ऐसे फर्जीवाड़े की आशंका है, जिसमें एक ही टीईटी पर अलग-अलग स्कूलों में दो-चार नहीं 10 शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए डीइओ नंदकिशोर राम ने बताया की इस कथित फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है। बताया गया कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी एक ही टीईटी पर अलग-अलग स्कूलों में 10 शिक्षक काम कर रहे हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। इस जांच में दूसरे जिलों से भी मदद ली जा रही है कि कहीं उसी टीईटी पर शेखपुरा जिला से बाहर दूसरे जिलों में भी तो नौकरी नहीं की जा रही है। ़िफलहाल डीइओ ने उक्त टीईटी सर्टिफिकेट का नंबर बताने में गोपनीयता का वास्ता देकर इंकार कर दिया है। 

UPTET news

Blogger templates