Advertisement

BSSC परीक्षा: पर्चा बंटते ही लेकर हॉल से फरार हुआ परीक्षार्थी

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आज दूसरा दिन है, लेकिन इसी बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र बंटते ही एक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर फरार हो गया.



पूरा मामला राजधानी के पुनाईचक का है. परीक्षार्थी का नाम संजीव उरांव है. प्रश्नपत्र लेकर फरार होने के थोड़ी देर बाद ही उसने प्रश्नपत्र वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने परीक्षार्थी पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया है.

    #Bihar#Govtjobs#BiharNews बिहार में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की बहाली https://t.co/ACNlSklO47
    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) December 9, 2018

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पाबंदी
 बता दें कि परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पाबंदी लगाई गई है. परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि कलम तक भी नहीं लाना है. परीक्षा केंद्र पर उन्हें कलम मुहैया कराई जाएगी, जिसे परीक्षा के बाद पुनः ले लिया जाएगा.

    प्रेमी ने दिया धोखा तो घर के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका https://t.co/v4smsekvha
    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) December 9, 2018

जूते पहनकर नहीं दे पाएंगे परीक्षा
 आयोग की तरफ से यह भी दिशा निर्देश है कि परीक्षार्थी बिना जूता और मोजा के चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में सम्मिलित होंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षक अथवा कर्मी अपने साथ मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जाएंगे.

UPTET news

Blogger templates