आरा। भोजपुर में एक दर्जन फर्जी शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थिति दर्ज
कराने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इनके शिक्षण कार्य नहीं लेने पर भी
प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन फर्जी शिक्षकों पर उदवंतनगर थाना में
प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह जानकारी फर्जी शिक्षकों के संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि उदवंतनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कुल 12 शिक्षकों की नियुक्ति गलत तरीके से गई है। इन शिक्षकों से भविष्य में कोई भी काम नहीं लिए जाने का फरमान संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि एचएम द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई तो इसके विरुद्ध आपके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया गया है, उनमें प्रा.वि. कुड़वा टोला, प्रा.वि. तिरोजपुर, क.प्रा.वि. सरथुआं, प्रा.वि. खरौनी मुसहर टोली, प्रा.वि. एडौरा, मुसहर टोली, प्रा.वि. डेमहा, प्रा.वि. सलथर, न्यू प्रा.वि. जैतपुर, उ.म.वि. बीरमपुर, इंद्रा आवास प्रा.वि. गोढ़ना शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उदवंतनगर के पत्र के आलोक में किया गया है।
यह जानकारी फर्जी शिक्षकों के संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि उदवंतनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कुल 12 शिक्षकों की नियुक्ति गलत तरीके से गई है। इन शिक्षकों से भविष्य में कोई भी काम नहीं लिए जाने का फरमान संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि एचएम द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई तो इसके विरुद्ध आपके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया गया है, उनमें प्रा.वि. कुड़वा टोला, प्रा.वि. तिरोजपुर, क.प्रा.वि. सरथुआं, प्रा.वि. खरौनी मुसहर टोली, प्रा.वि. एडौरा, मुसहर टोली, प्रा.वि. डेमहा, प्रा.वि. सलथर, न्यू प्रा.वि. जैतपुर, उ.म.वि. बीरमपुर, इंद्रा आवास प्रा.वि. गोढ़ना शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उदवंतनगर के पत्र के आलोक में किया गया है।