Advertisement

फर्जी नियोजन मामलें में शिक्षक सहित मुखिया व पंचायत सचिव पर हुई एफआईआर

संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर (मुंगेर): प्रखंड टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भंडार के शिक्षक नरेश प्रसाद ¨सह का फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर शिक्षक सहित नियोजन के लिए जिम्मेवार पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव पर पर टेटिया बम्बर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार जनाकरी देते हुए बताया कि पंचायत शिक्षक नियोजन 2008 में बिच्छी चांचर गांव के सीताराम ¨सह के पुत्र नरेश प्रसाद ¨सह को मध्य विद्यालय भंडार में शिक्षक पद पर मुखिया गणेश यादव, पंचायत सचिव अशेसर पासवान सहित शिक्षक नरेश प्रसाद ¨सह पर निगरानी विभाग के पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

UPTET news

Blogger templates