Advertisement

टेट एसटेट शिक्षक डीईओ से मिले

बांका। टेट-एसटेट नियोजित शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीईओ अनिल कुमार शर्मा से मिलकर अपनी मांगों को रखा। संघ के जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश आर्य ने बताया कि टेट शिक्षकों की तीन मांगों को पूरा करने के लिए डीईओ से मिलकर अपनी बात रखी है।
उन्होंने बताया कि नवंबर तक के वेतन का जल्द भुगतान हो, डीएलएड की द्वितीय वर्ष की कार्यशाला 25 नवंबर से आगामी 25 जनवरी तक चलेगी। इस बीच में 8, 9 व 10 दिसंबर को एसएससी की परीक्षा है। परीक्षा को देखते हुए उन्होंने कार्यशाला की इस अवधि को स्थगित किया जाए। साथ ही टेट एसटेट शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन का भुगतान कराने की भी मांग की है। इस मौके पर जिला महासचिव अभिषेक कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार यादव, कैसर परवेज, मुकेश कुमार, नौबहार साबिर, कौशलेश कमल, राहुल रंजन, शंभू मंडल व विक्रम ¨सह आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates