Advertisement

समान काम समान वेतन लागू कराने को संगठित रहें नियोजित शिक्षक

सीतामढ़ी। डुमरा गीता भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष अर¨वद कुमार की अध्यक्षता में हुई। संचालन मंजर आलम ने किया।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी नवीन कुमार ¨सह ने कहा कि समान काम, समान वेतन पर सर्वोच्च न्यायालय से नियोजित शिक्षकों के पक्ष में ही फैसला आएगा लेकिन इसे लागू कराने के लिए हमेशा संगठित रहना होगा। कुछ साथी सरकार से मिलकर लड़ाई को कमजोर करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बिहार के शिक्षक सब कुछ समझ रहे हैं। ऐसे में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष कुमार व कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने कहा कि शिक्षकों की एकता को खंडित करने वाले कभी अपनी मंशा में सफल नहीं होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि सीतामढ़ी जिला प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार ¨सह पर पूरी आस्था रखता है। इनके नेतृत्व में ही अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगा। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, जिला सचिव अरुण कुमार, श्रवण कुमार, फकरूल हसन, कुमार प्रणय, अनीता रानी, सौदागर बैठा, फिरोज आलम, राणा आकाशदीप, संतोष मंडल, दीपक कुमार, रणवीर कुमार, रश्मि प्रसाद, निर्भय ¨सह, मुरली मनोहर मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, राधेश्याम प्रसाद, पंकज कुमार, ज्ञान रौशन, नीरज, अरुण यादव, शशि शेखर, श्यामनंदन किशोर, प्रेम कुमार एवं धर्मेद्र ¨सह आदि मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates