Advertisement

तैयारी: गेस्ट फैकेल्टी के लिए जनवरी तक होगा इंटरव्यू, फरवरी में बहाली तय

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के 857 पदों पर बहाली की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। जनवरी तक इंटरव्यू और फरवरी में बहाली भी हो जाएगी।
प्रोवीसी डॉ. आरके मंडल ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के हिसाब से आवेदकों की स्क्रूटनी हो रही है और वैसे-वैसे फाइल के थ्रू प्रॉसेस तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिसंबर खत्म होते-होते चयनित आवेदकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 विषयों के लिए 857 पदों पर करीब 1850 आवेदन आए हैं।
प्रमोशन के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक
डीएसडब्ल्यू डॉ. सदानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि कुलपति की अध्यक्षता में उनके आवास पर शिक्षकों के प्रमोशन के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक भी हुई। इसमें दो विषयों इतिहास और समाजशास्त्र के शिक्षकों का प्रोफेसर व रीडर में प्रमोशन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। रीडर व प्रोफेसर में प्रमोशन के लिए सारे विषयों के शिक्षकों की फाइल एक्सपर्ट को भेजी जा रही हैं। प्रमोशन के जो मामले आते रहेंगे उन्हें भेजा जाता रहेगा।

   इससे पहले मनोविज्ञान विषय का किया गया। जनवरी में सभी विषयों में प्रमोशन का काम पूरा हो जाना चाहिए। कुलपति ने एमडीडीएम कॉलेज में अपने भाषण में कहा था कि जल्दी-जल्दी सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रिपोर्ट के लिए रेफरी के यहां भेजा गया है। वहां से लौटते ही तुरंत प्रमोशन दे दिया जाएगा।
25 दिसंबर के बाद 2 जनवरी को खुलेगा विश्वविद्यालय


डीएसडब्ल्यू ने कहा कि 24 दिसंबर को रविवार है। उसके बाद सोमवार यानी 25 दिसंबर से विश्वविद्यालय बंद हो रहा है। सीधे 2 जनवरी को विश्वविद्यालय खुलेगा। उसके बाद ही कोई कामकाज हो सकेगा। 

UPTET news

Blogger templates