Advertisement

एरियर का डिमांड भेजने के लिए मांगे जा रहे प्रति शिक्षक 1000 रुपए

जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों से एरियर की राशि डिमांड के लिए एक हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। रुपए नहीं देने पर सीआरसीसी को ऑर्डिनेटर डिमांड प्रपत्र नहीं ले रहे हैं और देने के बाद भी वापस लौटा दिया जा रहा है। इस तरह का मामला पहले गोरेयाकोठी में उजागर हो चुका है।
लेकिन, अब इस तरह का मामला लकड़ी नबीगंज प्रखंड में आया है। हालांकि डीईओ चन्द्रशेखर राय ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर रुपए मांगने का मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि एरियर का डिमांड करने के नाम पर किसी भी शिक्षक को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है। इसके पहले पिछले माह गोरेयाकोठी प्रखंड के एक शिक्षक भी एरियर भुगतान के नाम पर एक हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगा चुका है। इधर, अभी तक 10 प्रखंडों के बीईओ एरियर का डिमांड नहीं कर सके हैं। जबकि स्थापना डीपीअो द्वारा कई बार पत्र जारी किया गया है। यहां तक कि 17 नवम्बर तक हर हाल में एरियर का प्रपत्र पूरी तरह हार्ड व शॉफ्ट कॉपी में सीडी बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया था। फिर भी बीईओ ने चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन डीईओ या डीपीओ स्तर से कार्रवाई नहीं की गई।

हेडमास्टरों पर थोप रहे गलती

जबकि कई बीईओ यह हवाला देते है कि शिक्षक व हेडमास्टरों ने ही प्रपत्र नहीं दिया। लेकिन कई शिक्षकों का कहना है कि बिना रुपए दिए सीआरसीसी प्रपत्र को लेते ही नहीं है। अगर हेडमास्टर उदासीनता बरतते हंै तो बीईओ स्तर से भी कार्रवाई नहीं की गई।

मोबाइल में भी किया गया रिकॉर्ड

शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस संदर्भ में मोबाइल में भी रिकार्ड किया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मोबाइल में रिकार्ड देखने से लग रहा है कि समन्वयक तानाशाह व घूसखोर भी लग रहे है। इसकी जांच कर समन्वयक को पदमुक्त करने व उस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बीईओ से इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए कई बार मोबाइल पर कॉल किया गया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

समन्वक द्वारा एरियर में रुपए मांगने के मामले की जांच की जाएगी। जांच में मामला सही पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी। एक भी रुपए एरियर के नाम पर नहीं देना है। - चन्द्रशेखर राय, डीईओ, सीवान

क्या है रुपए मांगने का मामला

लकड़ी नबीगंज प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मिडिल स्कूल लखनौरा के शिक्षक जय राम ने बीईओ को एक आवेदन दिया है। इसमें सीआरसीसी मंजेश कुमार पर एक हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इसमें शिक्षक ने कहा कि प्रखंड के शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे वे कठिन परिस्थिति से जूझ रहे है। इस हालत में वे किसी से कर्ज लेकर अपना व घर का खर्च चला रहे है। लेकिन समन्वय द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वे तानाशाह की तरह डरा धमका रहे है। वे साहब का हवाला देकर कार्रवाई का भय दिखाते है। एरियर की डिमांड के लिए प्रत्येक शिक्षक से एक हजार रुपए वसूली जा रही है। इससे कम रुपए लेने के लिए तैयार नहीं है। संकुल संसाधन केन्द्र लकड़ी नबीगंज के समन्वयक संजेश कुमार ने किसी शिक्षक के माध्यम से राजकीय मध्य विद्यालय नरहरपुर की शिक्षिका प्रेमशीला देवी को एक हजार रुपए लगने की बात कही। एरियर भुगतान नहीं होने की डर से वह पांच सौ रुपए कर्ज लेकर एक शिक्षक के माध्यम से समन्वयक के पास भिजवाई। लेकिन समन्वयक ने डिमांड प्रपत्र लौटा दिया। 

UPTET news

Blogger templates