Advertisement

तीन दिन में जमा करें फर्जी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई रिपोर्ट

 रोहतास। नियोजित शिक्षकों के कागजातों की हो रही निगरानी जांच से संबंधित कार्यों की समीक्षा बुधवार को डीपीओ स्थापना देवेश चौधरी ने की। जिसमें अमान्य संस्थानों के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों की पहचान व निर्देश के आलोक में हुई कार्रवाई की अद्यतन जानकारी अधिकारियों से ली।

डीपीओ ने कहा कि अमान्य संस्थानों के सर्टिफिकेट पर नियोजित चिह्नित शिक्षकों की सूची कार्रवाई के साथ 23 दिसंबर तक जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश बीईओ दिया गया, ताकि कृत कार्रवाई से विभाग को अवगत कराया जा सके। साथ ही ऐसे शिक्षकों के वेतन का भुगतान हर हाल में नहीं करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा अब तक फोल्डर जमा नहीं करने वाली वैसी इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। कहा कि अमान्य संस्थानों के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने में इकाइयों की उदासीनता पर विचार किया गया। बैठक में सदर बीईओ भीम ¨सह समेत अन्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि शामिल थे।

शिक्षक नियोजन बकाया फोल्डर :
प्रखंड नाम पंचायत प्रखंड नगर
सासाराम 16 पूरा जमा पूरा जमा

तिलौथू 100 पूरा जमा - -
रोहतास 72 पूरा जमा - -
डेहरी 152 पूरा जमा पूरा जमा
बिक्रमगंज 47 पूरा जमा पूरा जमा
दावथ 119 पूरा जमा पूरा जमा
नौहट्टा 142 पूरा जमा - -
करगहर 588 पूरा जमा - -
अकोढ़ीगोला 221 20 - -
चेनारी 378 78 - -
दिनारा 514 पूरा जमा - -
काराकाट 313 01 - -
कोचस 244 पूरा जमा - -
नासरीगंज 271 01 01
नोखा 29 40 पूरा जमा
राजपुर 25 पूरा जमा - -
शिवसागर 112 23 - -

सूर्यपुरा 36 पूरा जमा - -

UPTET news

Blogger templates