Advertisement

पटना : सूबे के 35 स्कूल-कॉलेजों की संबद्धता निलंबित

पटना/ मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड ने वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपडेट नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर के एक स्कूल सहित राज्य के 35 इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों की संबद्धता निलंबित करत हुए आगामी सत्र से नामांकन पर रोक लगा दी है. बोर्ड ने दो दिन पहले मैट्रिक की शिक्षा प्रदान करने वाले 16 शिक्षण संस्थानों की भी संबद्धता निलंबित की है, जिसमें जिले के दो स्कूल शामिल है. 15 दिन में सूची अपडेट करके स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबद्धता समाप्त कर दी जायेगी.
 
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन व परीक्षा से संबंधित अन्य गोपनीय कार्यों के लिए बोर्ड द्वारा शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिया गया था. 22 जुलाई से 31 अक्तूबर के बीच कुल चार बार अवसर प्रदान किया गया. इसके बाद भी 35 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों तथा प्लस उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों ने अब तक शिक्षकों की सूची बोर्ड को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. 
 
बताया कि सात दिनों में ऑनलाइन व हार्ड कॉपी सूची व स्पष्टीकरण सौंपने वाले शिक्षण संस्थानों के नामांकन पर रोक व संबद्धता निलंबन को वापस लेने पर विचार किया जायेगा. 
 
इन शिक्षण संस्थानों की संबद्धता निलंबित हुई
 
मैट्रिक : राजकुमारी बालिका उवि बहिलबाड़ा, मुजफ्फरपुर, सरदार पटेल उवि बलभद्रपुर, मुजफ्फरपुर, बालिका उवि रोहुआ, सीतामढ़ी, एमएनआर प्लस टू विद्यालय वेल डुमाखाना, वैरगनियां, सीतामढ़ी, श्री कुरुत राय उवि भतकरजा मथिया, पूर्वी चंपारण.

इंटरमीडिएट : लक्ष्मी राजदेव प्लस टू पियार बांद्रा, मुजफ्फरपुर,एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, जेएलएनएम कॉलेज, घोरासहान, पूर्वी चंपारण, आरएलएसवाइ कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण.

UPTET news

Blogger templates