Advertisement

डीपीओ स्थापना ने बनमनखी बीईओ को दिया निर्देश

भास्कर न्यूज | पूर्णिया बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बनमनखी के द्वारा सौंपी मांग पत्र पर डीपीओ स्थापना चंद्रशेखर शर्मा ने बीईओ को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि अनावश्यक रूप से मामले को लंबित न
रखे। शिक्षक संघ द्वारा दिए गए आवेदन में अंकित बिंदुओं पर जांचकर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह में अंदर देने की बात कही गई है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने बताया कि मांग पत्र में सातवें वेतन पुनरीक्षित अंतर वेतन का विपत्र आज जिला कार्यालय को उपलब्ध करना, शिक्षक/शिक्षिका का चिकित्सा अवकाश एवं मातृत्व अवकाश का विपत्र तैयार होने के बाद भी अटकाना, यूटीआई पेंशन लाभ के लिए आवेदन को बीआरसी में रोके रखना, मवि. जियनगंज मध्य में कार्यरत शिल्पी कुमारी प्रखंड शिक्षिका के ऊपर हुए अत्याचार पर कार्रवाई नहीं होना व अनावश्यक रूप से शिक्षकों से बिना स्पष्टीकरण पूछे वेतन काटा जाना शामिल है। डीपीओं ने सभी लंबित मामलों का निपटारा एक सप्ताह में करके रिपोर्ट जिला कार्यालय में देने का निर्देश दिया।

UPTET news

Blogger templates