Advertisement

डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का ग्रेड कार्ड, अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र का 5 जनवरी को वितरण होगा

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की विभिन्न मांगाें पर कार्रवाई के लिए डीईओ ने डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया है। इसमें शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने, सेवा पुस्तिका निर्धारण कर वापस करने, प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी करने आदि के निर्देश शामिल हैं।
डीपीओ स्थापना सह एसएसए को विभागीय प्रक्रिया में टालमटाेल करने और आदेश पालन नहीं करने वाले लिपिकों पर कार्रवाई करने काे कहा है। उल्लेखनीय है कि भुगतान, प्रमोशन आदि समस्याओं को लेकर चार दिनों से शिक्षक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

5 को डीपीई प्रमाण पत्र का वितरण

डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का ग्रेड कार्ड, अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र का 5 जनवरी को वितरण होगा। डीपीओ एसएसए ने सभी बीईआे से कहा है कि सभी डॉक्युमेंट प्रखंडवार हस्तगत किए जा रहे हैं। 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कैंप लगा कर शिक्षकों को उनका डीपीई प्रमाण पत्र देकर जिला कार्यालय को प्राप्ति सूची उपलब्ध कराने काे कहा गया है।

UPTET news

Blogger templates