--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नियोजित शिक्षकों के शेष फोल्डर नहीं जमा करने पर होगी एफआइआर

 जासं, सिवान: शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में डीपीओ समरबहादुर ¨सह ने सभी प्रखंडों के बीईओ के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान नियोजित शिक्षकों के शेष फोल्डर नहीं जमा होने व अधूरा फोल्डर को पूरा नहीं कराने के मामले में बीईओ की जमकर क्लास ली।

सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि शेष फोल्डर सभी प्रखंडों के बीईओ अविलंब जमा कराना सुनिश्चित करें,या संबंधित नियोजित शिक्षक पर एफआइआर करें। अगर वैसा नहीं करते हैं, तो संबंधित बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने हर दिन एक प्रखंड के बीईओ को को शेष फोल्डर जमा करने के लिए रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया। गौर करने वाली बात है कि 2014 मार्च से पहले नियोजित शिक्षकों का फोल्डर निगरानी जांच के जमा करना है। इसमें प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के ही एक हजार से अधिक फोल्डर अभी तक नहीं जमा हो पाया है। जिले में नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की संख्या 11 हजार सात सौ पांच के करीब है। माध्यमिक शिक्षकों की संख्या जिले में एक हजार

दो सौ 54 है। इसमें एक हजार सात सौ 74 फोल्डर जमा हो चुके हैं। 70 के करीब शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा हो पाया है। इससे निगरानी जांच बाधित हो रही है। इसके अलावा कोर्ट केस से संबंधित मामले का प्रतिवेदन 31 दिसंबर तक हर हाल में सभी बीईओ जमा करने का निर्देश बैठक में डीपीओ ने दिया। बीआरसी पर कैंप लगा शिक्षकों का फिक्सेशन करें: डीपीओ
जासं, सिवान: नियोजित शिक्षकों के एरियर मामले में शिकायत आने के बाद डीपीओ स्थापना ने बीआरसी पर शिविर लगाकर सेवा पुस्तिका जमा कर फिक्सेशन करने का निर्देश सभी बीईओ को दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर सोमवार व शनिवार को बीआरसी पर शिविर लगाएं। शिविर में आधे संकुल से संबंधित शिक्षकों को एक दिन व दूसरे आधे को बुलाएं। अगले सप्ताह से बीआरसी का भ्रमण करने की बात कहते हुए कहा कि समीक्षा की जाएगी। इस दौरान कोई भी शिक्षक अवैध राशि को लेकर फिक्सेशन नहीं होने की शिकायत की तो बीईओ की खैर नहीं होगी।
कार्यालय के इर्द-गिर्द दिखे शिक्षक तो बीईओ पर गिरेगी गाज

डीपीओ स्थापना ने कहा कि कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमते शिक्षक नजर आए तो शिक्षक के साथ संबंधित प्रखंड के बीईओ पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रखंडों में बीईओ शिक्षकों की समस्याओं का निष्पादन नहीं करते हैं। इसके चलते शिक्षक यहां घूमते नजर आते हैं।
ऐसे में बीईओ अपने-अपने प्रखंड में सही ढंग से शिक्षकों की निगरानी करें। साथ ही प्रखंड स्तर के कार्य प्रखंड स्तर पर ही निपटा दें। ताकि जिलास्तर के कार्यालयों में बेवजह इन्हें नहीं आना पड़े। अपील दायर करने वाले शिक्षकों को कल सुनवाई में भेजें

डीपीओ स्थापना ने सभी बीईओ को अपने प्रखंड से आरडीडीइ के यहां प्रोन्नति मामले में अपील दायर करने वाले शिक्षकों को सुनवाई में हर हाल में भेजने का निर्देश दिया है। इसको लेकर उन्होंने आदेश भी निकाला है। शुक्रवार को आरडीडीइ सारण के कार्यालय में सुनवाई होना सुनिश्चित है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();