Advertisement

सहायक शिक्षक अब्दुस शकूर को प्रधान अध्यापिका सोनी कुमारी ने जूती से पीट दिया

सहायक शिक्षक अब्दुस शकूर को प्रधान अध्यापिका सोनी कुमारी ने जूती से पीट दिया। मामला ग्राम हालबैदा के प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला का है। जहां पिछले 10 दिसंबर से विद्यालय में बच्चों को दोपहर में दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन बंद है। इस बारे में जब सहायक शिक्षक ने उनसे जानकारी मांगी तो वो भड़क गई।
विद्यालय के सहायक शिक्षक अब्दुस शकूर के मुताबिक बुधवार की सुबह 10 बजे प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी से ये जानकारी मांगी थी कि विद्यालय में बच्चों का भोजन क्यों बंद है तो वे आग बबूला होकर पहले तो मुझे गाली- गलौज। इसके बाद जब मैंने विरोध करते हुए जाने लगा तो मुझे पीछे से आकर अपने पैर से जूती निकालकर मारने लगी।

छात्रों ने बताया कि मैडम और सर के बीच मध्याह्न भोजन को लेकर बहस हो रही थी। हम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे थे लेकिन इसके बाद भी मैडम ने अपने पैर से जूती निकालकर शिक्षक को पीट दिया। वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधान अध्यापिका सोनी कुमारी ने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। पिछले कई दिनों से मुझे पर एमडीएम के चावल गायब करने का आरोप लगाया जा रहा था। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मैने तंग आकर सहायक शिक्षक को सबक सिखाया। इसकी जानकारी मैंने वरीय अधिकारियों को भी दे दी है। 

UPTET news

Blogger templates