Advertisement

पहले दिन करीब 11 सौ शिक्षकों ने प्रशिक्षण में लिया भाग

समस्तीपुर । जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच से पहले जिले के तमाम शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार से इस प्रशिक्षण की शुरूआत आरएसबी इंटर विद्यालय में हुई। पहले दिन दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में रोसड़ा एवं समस्तीपुर अनुमंडल के करीब 11 सौ शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन में अपनाए जाने वाले नए पैटर्न की जानकारी दी गई। इस बार से बिहार बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर कॉपियों की जांच कराने का फैसला लिया है। यानि विद्यार्थी ने पांच अंक के प्रश्न का सही जबाव दिया है तो उसे पांच अंक दिए जाएंगे। इतना ही नहीं उत्तर देने के क्रम में विद्यार्थी ने पांच में तीन स्टेप तक सही तरीके से प्रयास किया है तो उसे पांच में तीन अंक मिलेंगे। जबकि पहले उत्तर सही नहीं रहने पर एक भी अंक नहीं दिया जाता था। इस वजह से बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी अंक के मामले में पूरी तरह पिछड़ जाते थे। अब अस्सी प्रतिशत अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियों का बंडल अलग नहीं बनेगा। शिक्षकों को पूरी तरह भयमुक्त होकर मूल्यांकन करने को कहा जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक अवधेश प्रसाद ¨सह ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मूल्यांकन को लेकर जो गाइडलाइन दिए गए हैं, उसका अक्षरश: पालन करना है। उन्होंन प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए सभी शिक्षकों से कहा कि नए पैटर्न को ठीक तरीके से समझें और उसी के अनुरूप इस बार मूल्यांकन करना है। पहली पाली में रोसड़ा अनुमंडल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि दूसरी पाली में समस्तीपुर अनुमंडल के शिक्षकों ने भाग लिया। गुरुवार को दल¨सहसराय और पटोरी अनुमंडल के शिक्षकों को आरएसबी इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण दिए जाएंगे। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, विजय प्रताप, शारदानंदन चौधरी, प्रमेश चंद्र वर्मा, संजय कुमार सुमन एवं रवीन्द्र राम ने बारीकि से प्रशिक्षण दिया। मौके पर आरएसबी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर राम, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. बालो यादव, अनुमंडल सचिव नीतीश कुमार, राम मनोहर दास समेत अन्य मौजूद थे। बता दें कि जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए यहां के दर्जनभर शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था। उन्हीं शिक्षकों के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया गया है तथा मूल्यांकन के नए पैटर्न से अवगत कराया जा रहा है। 

UPTET news

Blogger templates