Advertisement

भाषा विकास के लिए प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को लैंग्वेज व लर्निंग कोर्स

भाषा विकास के लिए प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को लैंग्वेज व लर्निंग कोर्स कराया जाएगा। यह सर्टिफिकेट कोर्स तीन माह का होगा और इसके लिए 70 शिक्षकों का चयन किया जाना है। शनिवार को हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल के सभागार में इसके लिए शिक्षकों का टेस्ट लिया गया।
इसमें आमस, बेलागंज और मानपुर प्रखंड के प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक से तीन में भाषा विषय पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस शिक्षकों को लैंग्वेज एवं लर्निंग फाउन्डेशन नई दिल्ली के सहयोग से तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाएगा। ताकि भाषा पर उनकी बेहतर पकड़ बन सके। इस दौरान यूनिसेफ के राज्य सलाहकार एस.ए.मोईन और लैंग्वेज एवं लर्निंग फाउन्डेशन के परियोजना समन्वयक नीरज पराशर ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित किया और शिक्षकों द्वारा कोर्स संबंधी पूछे गए सवालों का जवाब दिया। शिक्षकों में इस कोर्स को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य सलाहकार ने बताया कि नीति आयोग ने 125 जिलों को आकांक्षी घोषित किया है जिसमें गया जिला भी शामिल हैं। इसके लिए विभिन्न मापदंड पर कार्य चल रहा है जिसका उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा में बेहतर लर्निंग आउटकम विकसित करना है।

UPTET news

Blogger templates