Advertisement

बीडीओ के निरीक्षण में चार शिक्षक मिले गायब

बांका। बीडीओ अभिनव भारती ने शनिवार को आधे दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बिछुत्तिया में कार्यरत दो शिक्षिका प्रभारी पुतुल देवी एवं सहायक शिक्षिका जयमाला देवी अनुपस्थित मिले। जबकि एक रसोईया मकुनी देवी भी अनुपस्थित थी।
विद्यालय में उपस्थित 37 बच्चों को इधर उधर भटकते देख बीडीओ ने इसकी जानकारी बीआरसी को दी। साथ ही अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए शोकॉज मांगा है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय सिताचक में प्रभारी अजय कुमार के द्वारा 56 बच्चे उपस्थित रहने के बाद 82 बच्चों की उपस्थिति बनाए जाने पर बीडीओ ने प्रभारी को फटकार लगाई। इधर, वार्ड सदस्य शोभा देवी ने बीडीओ को बताया कि इस विद्यालय में समय से शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होती है। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित रहते हैं। वहीं, मध्य विद्यालय सरबा में निरीक्षण के दौरान पांच में से महज एक सहायक शिक्षक राहुल रंजन उपस्थित थे। जबकि चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। यहां मध्याह्न भोजन बंद देख बीडीओ ने प्रभारी मीरा कुमारी से शोकॉज मांगा है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां नियमित रूप से एमडीएम नहीं बनता है। जबकि स्कूल का चापाकल खराब रहने से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसपर मुखिया प्रतिनिधि अजित प्रसाद ¨सह ने नल जल योजना का कनेक्शन विद्यालय में दिए जाने की बात कही। बीडीओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय अहिरो के निरीक्षण में उन्होंने वर्ग नवम के छात्र छात्राओं से सवाल जवाब किया। वहीं, रणगांव पंचायत के वार्ड एक रामकोल गांव में नल जल योजना वार्ड दो गदियन गांव में गली नली निर्माण कार्यों को देखकर दो दिनों के अंदर अभिलेख जमा करने का निर्देश वार्ड सदस्य कंचन कुमारी एवं आशा देवी को दिया है।

UPTET news

Blogger templates