Advertisement

टीईटी शिक्षकों की समस्याओं को ले टीपीएसएस सदस्य आंदोलन के मूड में

टीइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की रविवार को कालीस्थान मधुबनी के निकट एक निजी कोचिंग सेंटर में बैठक आहूत की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक कुमार तथा मंच संचालन भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार पासवान ने की।
बैठक में विशेष अतिथि के रूप में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश भगत तथा समस्तीपुर के रौशन कुमार उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जयप्रकाश भगत ने सभी टीइटी शिक्षकों को मजबूती के साथ एक मंच पर आने की अपील की। जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक झा ने कहा कि राज्य भर में सबसे अधिक समस्या टीइटी शिक्षकों के साथ ही है और एकजुट होकर ही हम अपना अधिकार हांसिल कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष आलोक कुमार ने डीपीई को लेकर न्यायालय के फैसले के बाद टीईटी शिक्षकों के पक्ष में कोर्ट जाने की बात कही। प्रशिक्षित बहाल होने के बावजूद 2 वर्ष के बाद ग्रेड पे दिया जाना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। टीइटी शिक्षकों के समस्याओं को बार-बार पदाधिकारियों के संज्ञान में देने के बावजूद अभी तक कई प्रखंडों में टीइटी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारित नहीं हुई है और ना ही जुलाई 2015 के पूर्व का बकाया वार्षिक वेतन वृद्धि एरियर राशि मिली है।

बैठक के बाद बैनर के साथ टीपीएसएस के सदस्य

संगठन विस्तार को ले किया विचार-विमर्श, कहा-मांगें पूरी नहीं तो होगा आंदोलन

उपस्थित संघ पदाधिकारियों ने शिक्षकों के अनेकों समस्याओं को संघ के समक्ष रखा गया। साथ ही संगठन विस्तार को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में टीपीएसएस के बीकोठी अध्यक्ष राधा रमण भारती, कोषाध्यक्ष जयकिशोर, धमदाहा अध्यक्ष पंकज राय, सचिव बबलू कुमार साह, श्रीनगर अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला प्रतिनिधि आजाद हुसैन, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश, अवनीश सिंह, राकेश रोशन, अमरजीत शरण, जीवन कुमार टीपीएसएस के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष तथा दर्जनों टीइटी शिक्षक उपस्थित रहे। 

UPTET news

Blogger templates