Advertisement

पॉलीथिन प्रतिबंध से 20 लाख लोगों का रोजगार हुआ प्रभावित, कपड़े का थैला बेहतर विकल्प

शहर की सामाजिक संगठन ‘नुक्कड़ कथा’ के द्वारा सूबे में पॉलीथिन प्रतिबंध के औचित्य पर ‘जन-संवाद’ का आयोजन किया गया। ततमा टोली कृष्ण मंदिर नुक्कड़ पर हुए इस जनसंवाद में पॉलीथिन प्रतिबंध के औचित्य पर सामाजिक स्तर पर कई प्रश्न उठाए गए। पॉलीथिन हर एक व्यक्ति के जीवन में घुल-मिल चुका है।
वक्ताओं ने भविष्य की चिंताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे व्यापार-धंधे प्रभावित होंगे। वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक अगर पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है तो पॉलीथिन न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य को भी नष्ट करने पर आमदा है। यह मानवोचित गुण है कि इंसान जब किसी सुविधा का पूरी तरीके से आदी हो जाता है तो उसे तभी छोड़ पाता है जब उसका विकल्प सामने मौजूद हो। दो दशक के दौरान कई आंकड़े के मुताबिक बीस लाख से ज्यादा लोगों के जीविकोपार्जन का जरिया बन चुका है जो कि, इसके उत्पादन,व्यवसाय व पुरानी पन्नी एकत्र करने व उसे कबाड़ी को बेचने जैसे काम में लगे हैं उनका घर-परिवार पूरी तरीके से इस रोजगार पर ही आश्रित हैं। कहा कि पॉलीथिन के विकल्प के रूप में जो सिंथेटिक थैले बाजार में डाले गए हैं,वे महंगे हैं, दूसरे कमजोर और तीसरे वे भी प्राकृतिक या घुलनशील सामग्री से नहीं बने हैं उनके भी कई विषम प्रभाव हैं। यदि वास्तव में बाजार से पॉलीथिन का विकल्प तलाशना है तो पुराने कपड़े के थैले बनवाना एक विकल्प शायद हो सकता है।

पूर्णिया में रविवार को सामाजिक संगठन ‘नुक्कड़ कथा’ के द्वारा आयोजित जन संवाद के दौरान उपस्थित लोग।

नुकसान कम करने के लिए बायोप्लास्टिक को देना चाहिए बढ़ावा

वक्ताओं ने कहा कि, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बायो प्लास्टिक को बढ़ावा देना चाहिए। बायो प्लास्टिक चीनी,चुकंदर,भुट्टा जैसे जैविक रूप से अपघटित होने वाले पदार्थों के इस्तेमाल से बनाई जाती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान व सामाजिक कार्यकर्ता वी.के ठाकुर,केमेस्ट्री के शिक्षक डी.के झा,जैविक खेती विशेषज्ञ संजय बनर्जी,कवि चंद्रशेखर मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु ‘मन्नू’, वकील कुमार, चैताली सान्याल, सुमन चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र पाठक ने की और कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कुमार ने किया ।

महेंद्रपुर को पाॅलीथिनमुक्त बनाने के लिए शिक्षक और छात्रों ने ली शपथ

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय महेंद्रपुर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन

भास्कर न्यूज | रानीपतरा

शनिवार को महेंद्रपुर विद्यालय के बच्चों ने दुकानदार से अनुरोध करते हुए कहा कि आप किसी को भी पाॅलीथिन में सामान नहीं दे और ग्राहकों को कपड़े की थैली लेकर आने को कहें। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय महेंद्रपुर में प्रधानाध्यापक प्राणमोहन झा की अध्यक्षता में पाॅलीथिन मुक्त महेंद्रपुर बनाने को ले शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रार्थना सत्र में पहले शिक्षकों ने बारी बारी से शपथ ली। फिर उपस्थित छात्र छात्राओं ने भी शपथ लेते हुए कहा कि अपने अपने घरों में पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। फिर कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं ने टोली बनाकर महेंद्रपुर चौक के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया पॉलीथिन का उपयोग बंद करें। किसी को भी पाॅलीथिन में सामान नहीं दें और ग्राहकों को कहें कि कपड़े की थैली लेकर आएं। प्रधानाध्यापक प्राणमोहन झा ने कहा कि महेंद्रपुर को पॉलीथिन मुक्त बनाने और लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह पहला चरण है इस चरण में हमलोगों ने दुकानदारों से अपील की है। दूसरे चरण में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ मिलकर पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ लेंगे। बता दें कि इससे पूर्व भी महेंद्रपुर विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के द्वारा शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर जागरूकता रैली निकाली जा चुकी है। जिसका क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला है। इस अवसर पर उप सरपंच मदन लाल मंडल, शिक्षक अमरेंद्र कुमार, आफताब आलम, बाल संसद सचिन राज किशोर, आलोक रंजन, अभिनंदन, रोहन, मीना मंच के पूजा कुमारी, मुस्कान समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates