Advertisement

बिहार में बंपर वैकेंसी, जल्द होगी 5000 शिक्षकों की नियुक्ति


पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. राज्यभर में जल्द ही 5 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. गेस्ट टीचर की नियुक्ति की ये प्रक्रिया अगले साल के शुरूआत से आरंभ हो जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है.


माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूलों में शिक्षकों को रखने के लिए तैयारी कर ली है. इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी चल रही है जिससे मंजूरी मिलते ही गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.

    बड़ा फैसला: बिहार पुलिस के लिए 800 गाड़ियों की होगी खरीदारी, नीतीश कैबिनेट की मुहर https://t.co/uDPau1kngC
    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) December 14, 2018

ये आवेदन जिला स्तर पर लिए जाएंगे और उसी आधार पर नियुक्ति होगी. पहले भी बिहार के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन हाईस्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में सबसे ज्यादा गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की कमी है.

    सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल हुआ घोषित, 600 छात्र एवं 600 छात्राएं उत्तीर्ण https://t.co/ay5lxp1KyN
    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) December 13, 2018

सरकार गेस्ट टीचर्स को अधिकतम 25 हजार रुपए वेतन देगी और अतिथि शिक्षक रखने के लिए जिला स्तर पर आवेदन लिये जाएंगे. आंकड़ों की मानें तो बिहार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में लगभग 25 हजार शिक्षकों की कमी है इसमें से अकेले हाईस्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की कमी है. अगर आपने बीएससी, बीए, बीकॉम के साथ बीएड की डिग्री ले ली है तो तैयार हो जाइए इस आवेदन के लिए.

UPTET news

Blogger templates