संसू, पानापुर (सारण) : बीते सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय धेनुकी के
छात्रों द्वारा बीआरसी कार्यालय पर हंगामा करने एवं ग्रामीणों द्वारा
विद्यालय में की गयी तालाबंदी के बाद सोमवार को प्रभारी बीईओ लखेन्द्र
पासवान, बीआरपी कांता राम, शिक्षक नेता जीतेन्द्र ¨सह विद्यालय पहुंचे एवं बातचीत कर ताला खोलवा दिया। ग्रामीण सुबह से ही विद्यालय में शिक्षकों के सामूहिक तबादले की मांग से संबंधित बैनर लगाकर बैठे हुए थे। बीईओ ने ग्रामीणों एवं छात्रों से अलग अलग बात की। छात्रों की शिकायत थी कि विद्यालय की कुछ शिक्षिकाएं पढ़ाने में आनाकानी करती है । जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण चरमरा गया है। छात्रों की बातों का समर्थन करते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि जबतक इन शिक्षिकाओं का स्थानांतरण नहीं किया जाता तबतक तालाबंदी जारी रहेगी।छात्रों एवं ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीईओ ने विद्यालय की शिक्षिका ¨सधु माला , शिल्पी कुमारी ,पुष्पा कुमारी एवं माया देवी का अगले आदेश तक लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां में प्रतिनियोजन कर दिया जिसके बाद तालाबंदी किये ग्रामीण शांत हुए एवं विद्यालय का ताला खुला।
पासवान, बीआरपी कांता राम, शिक्षक नेता जीतेन्द्र ¨सह विद्यालय पहुंचे एवं बातचीत कर ताला खोलवा दिया। ग्रामीण सुबह से ही विद्यालय में शिक्षकों के सामूहिक तबादले की मांग से संबंधित बैनर लगाकर बैठे हुए थे। बीईओ ने ग्रामीणों एवं छात्रों से अलग अलग बात की। छात्रों की शिकायत थी कि विद्यालय की कुछ शिक्षिकाएं पढ़ाने में आनाकानी करती है । जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण चरमरा गया है। छात्रों की बातों का समर्थन करते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि जबतक इन शिक्षिकाओं का स्थानांतरण नहीं किया जाता तबतक तालाबंदी जारी रहेगी।छात्रों एवं ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीईओ ने विद्यालय की शिक्षिका ¨सधु माला , शिल्पी कुमारी ,पुष्पा कुमारी एवं माया देवी का अगले आदेश तक लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां में प्रतिनियोजन कर दिया जिसके बाद तालाबंदी किये ग्रामीण शांत हुए एवं विद्यालय का ताला खुला।