Advertisement

प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मालवीय चौक के पास अम्यासार्थ मिडिल स्कूल में 2013 से स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों की बैठक नन्द किशोर मांझी की अध्यक्षता में हुई ।
इसमें सर्वसम्मति से जिले में सक्रिय बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों के द्वारा प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति के विरुद्ध अध्यक्ष ,महासचिवों द्वारा विभाग को लिखित आवेदन देने के लिए निंदा पस्ताव पारित किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया। 214 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश निर्गत करने के बावजूद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अभी तक प्रोन्नति नहीं देने की घोर निंदा की गई। साथ ही डीएम से शिष्टमंडल मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। जिले में सक्रिय बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों से अलग बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की सदस्यता ग्रहण करने प्रस्ताव पारित किया गया तथा नंद किशोर मांझी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के गठन करने का निर्णय लिया गया।

UPTET news

Blogger templates