Advertisement

तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नियोजित शिक्षकों में रोष

अररिया। रविवार को स्थानीय द्विजदेनी स्मारक विद्यालय फारबिसगंज में नियोजित शिक्षक संघ की आयोजित एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नवीन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 30 दिसंबर तक वेतन नही मिलने पर शिक्षकों द्वारा आंदोलन करने पर चर्चा की गई।
बैठक मुख्य रूप से सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नही दिए जाने पर उपस्थित शिक्षकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग हमेशा आवंटन का रोना रोते रहता है। कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ भेदभाव कर खिलवाड़ कर रही है। बिहार के सभी नियोजित शिक्षक भुखमरी का दंश झेल रहे हैं। नियोजित शिक्षक हमेशा अर्थाभाव में जीते हैं। बच्चों की पढ़ाई, घर का राशन पानी चलाना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ सरकार और शिक्षा विभाग मिशन गुणवत्ता पर जोर दे रहे हैं तो दूसरी ओर शिक्षक, शिक्षिका आधी रोटी खाकर पठन-पाठन कर रहे हैं। ये कैसा न्याय है। इस मौके पर संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, विनोद भगत, अमित कुमार विश्वास, संजीव कुमार, सतेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, इकबाल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates