Advertisement

डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 से, तैयारी में जुटा विभाग

सिवान। 20 दिसंबर से होने एनआइओएस डीएलएड द्वितीय वर्ष की होने वाली परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग शुरू कर दी है। परीक्षा 20 व 21 दिसंबर को होगी। जिले में परीक्षा को लेकर 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है।
परीक्षा में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेने वाले हैं। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, के अलावा सशस्त्र बल तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है।

परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र से संबंधित कागजात रहने पर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा। एनआइओएस के माध्यम से प्राथमिक व मिडिल अप्रशिक्षित शिक्षक के अलावा निजी स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक को संबंधित स्टडी सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे प्रशिक्षित शिक्षकों की श्रेणी में आ जाएं।
क्या कहते हैं अधिकारी
परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन के निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। इसमें लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।


चंद्रशेखर राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान

UPTET news

Blogger templates