Advertisement

सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ कर रही धोखाधड़ी

नालंदा। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर रविवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों, सचिवों व कोषाध्यक्षों की बैठक मॉडल स्कूल में हुई।
जिसकी अध्यक्षता रौशन कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हम नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी की खेल खेल रही है। एक तरफ वेतनमान देने की बात कह रही है तो दूसरी ओर इस पर किसी तरह का विचार नहीं किया जाता है। सरकार की शिक्षा व शिक्षक के प्रति मंशा ठीक नहीं है। शिक्षकों को अपने हक व आत्मसम्मान के लिए एक बार पुन: संगठित होकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन के प्रथम कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी के आह्वान पर समान काम समान वेतन, सेवा शर्त सहित राज्यकर्मी का दर्जा एवं अन्य समस्याओं को लेकर 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ की मजबूती के लिए जिला के बीस प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि सदस्यता अभियान में सभी शिक्षक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। बैठक में उपाध्यक्ष सुनैना कमारी, सचिव धर्मेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश, विनोद तांती, मनोज कुमार, दयानंद कुमार, सूर्यकांत ¨सह कांत, के के ब्रहमचारी, रविकांत कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुशीला कुमारी, अजीत कुमार, जन्मजय आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates