Advertisement

25 फर्जी शिक्षक कर रहे हैं नौकरी , ये शिक्षक हैं सूची में शामिल

खगड़िया। आखिर किसके संरक्षण में ढाई दर्जन फर्जी शिक्षक वर्षों से नौकरी में बने हुए हैं। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच कर रही निगरानी टीम द्वारा भी ऐसे शिक्षकों को नौकरी से हटाने के लिए विभाग को लिखा गया था।
विभागीय सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ द्वारा 7 जुलाई 2016 को ही डीएम को आग्रह पत्र लिखकर कहा गया था कि पहले 29 फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया था मगर वास्तव में 25 शिक्षकों पर कार्रवाई होनी है। एक साल बीत गया आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले भी डीपीओ द्वारा दिनांक 25 जुलाई 16 को डीएम को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया था। सूत्रों का कहना है कि ऐसे शिक्षकों को वेतनादि भी मिल रहा है और कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इधर, हाल के दिनों में डीएम जय ¨सह द्वारा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एक बार फिर इस मामले को पकड़ा गया। डीएम द्वारा नियोजन इकाई को ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर टास्क भी दिए गए, मगर हालात नहीं बदले। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे फर्जी शिक्षकों को किसी बड़े माफिया का संरक्षण प्राप्त है और डीएम के आदेश को दबा दिया जाता है।
-कोट-
ऐसे फर्जी शिक्षकों को हटाने के लिए पहले भी नियोजन इकाई को लिखा गया था, इकाई पर शिक्षा विभाग का सीधा नियंत्रण नहीं है। ऐसे में कार्रवाई तो ऊपर से ही होना है।
= सुरेश साहु, डीईओ, खगड़िया।
======================
ये शिक्षक हैं सूची में शामिल
-------------

रिपोर्ट के अनुसार मध्य विद्यालय मानसी की विभा कुमारी, मध्य विद्यालय बख्तियारपुर के सुनील कुमार, प्राथमिक विद्यालय चैधा के विधान पासवान, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर के मुकेश पटेल, प्राथमिक विद्यालय महेशखूंट बाजार की मीरा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला की इंदू कुमारी का नाम सूची में शामिल है। इसी तरह मध्य विद्यालय बाबू बगीचा करूणा, कन्या प्राथमिक विद्यालय चैधा बन्नी के अमित कुमार, मध्य विद्यालय रौन की सीमा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मोहराघाट शंभू कुमार, प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के राजीव कुमार, मध्य विद्यालय रौन नंबर एक के राजेश कुमार शामिल हैं। प्राथमिक विद्यालय मखना बासा की अनिता कुमारी, मध्य विद्यालय भरना की अनु कुमारी, मध्य विद्यालय रोहियामा की कुमारी रीता सिन्हा, मध्य विद्यालय पूर्वी तेलिहार की किरण देवी, प्राथमिक विद्यालय छोटी भरना के दीपक कुमार, मध्य विद्यालय मछड़ा की कुमारी सुनैना, मध्य विद्यालय गौराचक की निर्मला कुमारी का नाम सूची में शामिल है। इसी प्रकार मध्य विद्यालय बहोरवा संजय पासवान, मध्य विद्यालय कमला गम्हरिया की प्रतिभा कुमारी, मध्य विद्यालय सनोखर की ललिता कुमारी, मध्य विद्यालय हथवन की पूनम कुमारी, मध्य विद्यालय सरकाही की ललिता देवी व मध्य विद्यालय उदन घरारी की रेखा कुमारी शामिल है।

UPTET news

Blogger templates