राज्यके हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, रिटायर्ड और मृत शिक्षकों के
परिजनों के लिए अच्छी खबर है। स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग के निर्देश
के आलोक में शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसका आगाज देवघर जिले से हुआ है।
राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिया गया है। 24 साल बाद 229 हाईस्कूल शिक्षकों (कार्यरत, रिटायर्ड ओर मृत ) को प्रवरण वेतन देने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
यह प्रमोशन एक अप्रैल के 1995 से एक अप्रैल 2017 तक दिया गया है। इससे देवघर जिले के हाईस्कूल शिक्षकों में खुशी की लहर है। वहीं राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में प्रमोशन मिलने का इंतजार है। गौरतलब है कि इससे पहले एकीकृत बिहार के समय एक अप्रैल 1993 को दिया गया था।
शिक्षकों को दे दिया गया प्रवरण वेतनमान
िभागके निर्देश के आलोक में शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दे दिया गया है। इसमें कुल 229 शिक्षक शामिल हैं। इससे संबंधित लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं 30 शिक्षकों को विभिन्न सर्विस बुक समेत अन्य डॉक्युमेंट नहीं रहने के कारण पेंडिंग रखा गया है। शीघ्र ही इन शिक्षकों का मामला भी निष्पादित कर दिया जाएगा।
- अशोककुमार शर्मा, आरडीडीई सह देवघर डीईओ
क्या है प्रवरण वेतनमान
शिक्षकोंको सेवा काल में दो प्रोमोशन मिलता है। पहला वरीय वेतनमान है, जिसे टाइम बांड प्रमोशन भी कहते हैं। यह प्रोन्नति निर्धारित अवधि तक सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को मिलती है। इसके बाद शिक्षकों की प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति होती है। इसमें कुल रिक्तियों के 20 प्रतिशत पदों पर ही प्रोन्नति मिलती है, जो सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार दी जाती है।
अब शिक्षकों का ग्रेड पे हो गया 5400 रुपए
प्रवरणवेतनमान (सुपर सलेक्शन ग्रेड) में प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों के ग्रेड पे में 600 रुपए की वृद्धि हो गई है। प्रवरण वेतनमान से पहले शिक्षकों को 4800 रुपए ग्रेड पे मिलता था। अब बढ़कर 5400 रुपए हो गया है। इसी अनुसार वेतनमान में भी वृद्धि हुई है। बताते चलें वर्ष 1993 के बाद हाईस्कूल शिक्षकों को प्रमंडल स्तरीय कैडर से राज्य स्तरीय कैडर हो गया। इसके बाद पिछले वर्ष जिला स्तरीय कैडर हो गया। लेकिन शिक्षक प्रवरण वेतनमान से वंचित रहे। विभागीय सचिव आराधना पटनायक की पहल पर यह संभव हुआ है।
राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिया गया है। 24 साल बाद 229 हाईस्कूल शिक्षकों (कार्यरत, रिटायर्ड ओर मृत ) को प्रवरण वेतन देने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
यह प्रमोशन एक अप्रैल के 1995 से एक अप्रैल 2017 तक दिया गया है। इससे देवघर जिले के हाईस्कूल शिक्षकों में खुशी की लहर है। वहीं राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों में प्रमोशन मिलने का इंतजार है। गौरतलब है कि इससे पहले एकीकृत बिहार के समय एक अप्रैल 1993 को दिया गया था।
शिक्षकों को दे दिया गया प्रवरण वेतनमान
िभागके निर्देश के आलोक में शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दे दिया गया है। इसमें कुल 229 शिक्षक शामिल हैं। इससे संबंधित लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं 30 शिक्षकों को विभिन्न सर्विस बुक समेत अन्य डॉक्युमेंट नहीं रहने के कारण पेंडिंग रखा गया है। शीघ्र ही इन शिक्षकों का मामला भी निष्पादित कर दिया जाएगा।
- अशोककुमार शर्मा, आरडीडीई सह देवघर डीईओ
क्या है प्रवरण वेतनमान
शिक्षकोंको सेवा काल में दो प्रोमोशन मिलता है। पहला वरीय वेतनमान है, जिसे टाइम बांड प्रमोशन भी कहते हैं। यह प्रोन्नति निर्धारित अवधि तक सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को मिलती है। इसके बाद शिक्षकों की प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति होती है। इसमें कुल रिक्तियों के 20 प्रतिशत पदों पर ही प्रोन्नति मिलती है, जो सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार दी जाती है।
अब शिक्षकों का ग्रेड पे हो गया 5400 रुपए
प्रवरणवेतनमान (सुपर सलेक्शन ग्रेड) में प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों के ग्रेड पे में 600 रुपए की वृद्धि हो गई है। प्रवरण वेतनमान से पहले शिक्षकों को 4800 रुपए ग्रेड पे मिलता था। अब बढ़कर 5400 रुपए हो गया है। इसी अनुसार वेतनमान में भी वृद्धि हुई है। बताते चलें वर्ष 1993 के बाद हाईस्कूल शिक्षकों को प्रमंडल स्तरीय कैडर से राज्य स्तरीय कैडर हो गया। इसके बाद पिछले वर्ष जिला स्तरीय कैडर हो गया। लेकिन शिक्षक प्रवरण वेतनमान से वंचित रहे। विभागीय सचिव आराधना पटनायक की पहल पर यह संभव हुआ है।