Advertisement

समान काम के लिए समान वेतन और नियोजित शिक्षकों का हो जिला स्थानांतरण

इसी महीने लागू हो सकेगी सेवा शर्त, मॉनसून सत्र में आयेगा बिल  
पटना : राज्य के नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन और जिला स्थानांतरण की शिक्षक संगठनों ने मांग की है. इस मांग को शिक्षक संघों ने नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार हो रहे सेवा शर्त में शामिल करने को लेकर कमेटी के सामने सुझाव भी दिये हैं. बुधवार को 12 शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने सेवाशर्त निर्धारित कमेटी को अपने सुझाव दिये. 
 
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के सामने शिक्षक संघों ने अलग-अलग अपनी बात रखी. शिक्षक संघों से सुझाव लेने के बाद अब सेवाशर्त निर्धारण कमेटी इसे अंतिम रूप देगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. 
 
इसके बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा और फिर बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र में सदन के पटल पर रखा जायेगा. सदन की सहमति के बाद इसे लागू किया जायेगा. राज्य के 12 शिक्षक  संगठनों ने मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, शिक्षकों का कैडर निजोयन इकाई की जगह प्रमंडलवार करने, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने, जिला स्थानांतरण, जीपीएफ से जोड़ने और नियोजित शिक्षकों की वरीयता निर्धारण का सुझाव दिया. माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय, महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, महासचिव महेंद्र शाही, आदि मौजूद थे.
 
स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने की मांग: बिहार राज्य प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के के अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल व सचिव रवींद्र कुमार राय ने गृह सचिव व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंप कर मांग की नियमानुसार आठ वर्षों की सेवा पूरी कर चुके ट्रेंड स्नातक शिक्षकों को जल्द प्रोन्नति दी जाये. मौके पर संघ के तुलसी प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, देवमुनी सिंह, जयशंकर सिंह, नन्नवीर तिवारी आदि मौजूद थे. 
 
12 शिक्षक संगठनों ने दिये सुझाव  
 

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, नियोजित माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा, बिहार राज्य नियोजित पुस्तकालयाध्यक्ष संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर प्लस टू शिक्षक संगठन. 

UPTET news

Blogger templates