; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

आरोपित शिक्षकों को किया गया निलंबित

खगड़िया। प्रखंड में नियोजन इकाई की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 42 शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही प्रपत्र क गठित करते हुए ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश बाद बीते 24 मई को अलौली के स्कूलों की जांच अधिकारियों की टीम ने की थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद निलंबन की अनुशंसा की गई थी।

बता दें कि ऐसे कुछेक शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा प्रखंड से की गई थी। विभागीय कार्रवाई के लिये जांच पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार व जीएसएस अरुण कुमार सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, नियोजन इकाई के प्रधान प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि कुल 42 शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। अगर प्रखंड में आगे भी शिक्षक लापरवाही करेंगे तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

UPTET news