; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

निगरानी की कार्रवाई में दो हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा

खगड़िया। शिक्षक बहाली में फर्जीबाड़ा की जांच में जुटी मुजफ्फरपुर निगरानी टीम की सख्ती बाद खगड़िया के दो हजार शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। टीम का मानना है कि नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के 4737 में विभाग द्वारा 3459 फोल्डर टीम को उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 1522 फोल्डर मेधा सूची के साथ पूर्ण पाया गया, जबकि 1937 शिक्षकों की मेधा सूची टीम को उपलब्ध नहीं करवाई गई।

निगरानी टीम के इंस्पेक्टर कन्हैया लाल द्वारा डीपीओ स्थापना शाखा खगड़िया को निगरानी पत्रांक 406 के माध्यम से ऐसे सभी नियोजन इकाई व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाकर सूचित करने को कहा गया है। निगरानी सूत्रों की मानें तो यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि जहां का पूर्ण फोल्डर नहीं उपलब्ध करवाने पर वहां के शिक्षकों को फर्जी मानकर कार्रवाई की जाएगी। निगरानी की सख्ती बाद शिक्षा महकमा में खलबली मच गई है। इससे पहले भी टीम द्वारा 55 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज करवाई गई थी।
किस प्रखंड के कितने शिक्षकों पर है खतरा
जानकारी के अनुसार खगड़िया के 22 पंचायतों के 289, अलौली के 9 पंचायतों के 139, मानसी के 5 पंचायतों के 63 नियोजित शिक्षकों के नौकरी पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी तरह बेलदौर के 13 पंचायतों के 220, गोगरी के 12 पंचायतों के 214 शिक्षकों के नौकरी पर खतरा है। कार्रवाई में चौथम व परबत्ता के भी सैकड़ों नियोजित शिक्षकों की नौकरी जा सकती है।
- कोट-
निगरानी टीम का पत्र मिला है। संबंधित पंचायत सचिवों को मेधा सूची उपलब्ध करवाने को लेकर अंतिम मौका दिया गया है। बावजूद लापरवाही रही तो संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

-सुरेश साहु, डीईओ, खगड़िया

UPTET news