Random-Post

दमन से नहीं दबेगा शिक्षकों का आंदोलन

बांका। समान काम के लिए समान वेतन की मांग के लिए पटना गर्दनीबाग में जुटे टेट-एसटेट शिक्षकों पर सोमवार को फिर लाठी चार्ज किए जाने की घटना का विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कड़ी ¨नदा की है।
माध्यमिक शिक्षक संघ, नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ और टेट-एसटेट शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों का दमन करना चाहती है। न्याय के साथ विकास की बात करने वाली सरकार को कोर्ट की बात माननी होगी। न कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर रहे शिक्षकों पर लाठी बरसानी चाहिए। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। सरकार अगर बिहार के छात्रों का भविष्य देखती है तो अविलंब शिक्षकों के साथ वार्ता कर उनकी मांगें माने और मूल्यांकन का काम शुरू कराए। शिक्षक नेता गौतम कुमार, राजेश कुमार ¨सह, हीरालाल प्रकाश यादव, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, अभिषेक कुमार पांडेय आदि ने बताया कि सोमवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन शिक्षक पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं।

Recent Articles